SDM की अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस, तहसील परिसर में किया गया वृक्षारोपण

SDM की अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस, तहसील परिसर में किया गया वृक्षारोपण

बाराबंकी। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता एंव तहसीलदार शशिकुमार त्रिपाठी के संयोजन में हुआ। जिसमें कुल 86 प्रार्थना पत्र विभिन्न विभागों से संबंधित आए 3 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण भी किया गया है। दिवस में ग्राम प्रधान बदोसरांय ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण …

बाराबंकी। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता एंव तहसीलदार शशिकुमार त्रिपाठी के संयोजन में हुआ। जिसमें कुल 86 प्रार्थना पत्र विभिन्न विभागों से संबंधित आए 3 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण भी किया गया है।

दिवस में ग्राम प्रधान बदोसरांय ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण करवाई जा रही नाली की शिकायत किया। थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम उफरौली की मायावती पत्नी रामकेतार रावत ट्रैक्टर एजेंसी मालिक भिटरिया के विरुद्ध धोखाधड़ी से ट्रैक्टर अपने नाम करा लेने अमानत में खयानत आदि आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। दिवस में दिलीप कुमार गुप्ता अभय शुक्ला अशोक गुप्ता अर्चना वर्मा सहित तमाम विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। वन विभाग के डिप्टी वन रेंजर दिलीप कुमार गुप्ता के संयोजन में उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा व तहसीलदार शशिकुमार त्रिपाठी ने तहसील परिसर में वृक्ष रोपित कर शुद्व पर्यावरण एंव हरियाली का सदेंश दिया। इस मौके पर मिश्रीलाल श्यामलाल आदि वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर