मीरगंज: वोल्टेज कम होने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बिजली घर पर दिया धरना

मीरगंज, अमृत विचार। ग्रामीणों ने बिजली घर पर जमकर एसडीओ और जेई के खिलाफ नारे लगाए। गांव वालों के अनुसार यहां ट्रांसफार्मर की क्षमता 100 किलो वाट कम होने के कारण पिछले दो-तीन महीने में पांच से छह बार ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बदला जा चुका है। फिर भी लगातार वोल्टेज कम होने …
मीरगंज, अमृत विचार। ग्रामीणों ने बिजली घर पर जमकर एसडीओ और जेई के खिलाफ नारे लगाए। गांव वालों के अनुसार यहां ट्रांसफार्मर की क्षमता 100 किलो वाट कम होने के कारण पिछले दो-तीन महीने में पांच से छह बार ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बदला जा चुका है। फिर भी लगातार वोल्टेज कम होने की समस्या बनी हुई है। धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक सुल्तान बेग भी पंहुचे और बलुपुरा कि समस्याओं के बारे में ग्रामीणों से सुनकर वह भी धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए।
स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव बलुपुरा के गांववालों ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर बस कुछ दिन ही चल पाता है फिर जब भी नया ट्रांसफर रखा जाता है तो बिजली विभाग के 3 कर्मचारियों द्वारा 1500 रुपए की मांग की जाती है और यह रुपए देने पड़ते हैं। जिससे ग्रामीणों को दोहरी मार सहनी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर समस्त ग्राम वासियों ने कई बार उच्चाधिकारियों व हेल्पलाइन 1912 डायल पर भी संपर्क किया। लेकिन कहीं से कोई समाधान नहीं मिला इस समस्या से ग्राम वासियों में अत्यंत रोष है।
लोगों ने कहा कि इस समस्या का समाधान 15 दिनों में नहीं हुआ तो सभी गांववाले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे और सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। ग्रामीण सुगरा ने बताया 4 महीने से गांव में सही से बिजली नहीं मिल रही है। 8 ट्रांसफार्मर गांव के फूंक चुके हैं अब तक गर्मी की वजह से बच्चों की मृत्यु हो रही है।
ग्रामीण जमालुद्दीन ने बताया कि तीसरे चौथे दिन ट्रांसफार्मर फूक जाता है एसडीओ सर, जे ई सर को इससे पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन समाधान नहीं हुआ क्षमता बढ़ाने के लिए अभी तक नहीं बढ़ी है और ट्रांसफार्मर चढ़ाने और उतारने के लिए बिजली कर्मियों द्वारा सुविधा शुल्क मांगा जाता है। धरना प्रदर्शन में अफशन खान, नावेद खान, शाह आलम, शानू , फिरोज अहमद, खुर्रम बेग, जमालुद्दीन, जियालाल, लालता प्रसाद ,देवेंद्र, ब्रह्म स्वरूप, विपिन कुमार, विनोद कुमार ,भानु प्रताप ,अजीत गंगवार ,मोनू ,सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
‘वहीं एसडीओ हरिओम पवार ने कहा है कि इससे पूर्व में भी क्षमता वृद्धि के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं आज दोबारा ऐसी समस्याओं को अवगत कराते हुए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है जल्द ही समाधान किया जाएगा।’
यह भी पढ़े-
एसबीआई ने की घोषणा- अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस को एनपीएस दिवस के रूप में मनाया जाएगा