अयोध्या: धर्मांतरण की सूचना मिलने पर 40 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या। जनपद के बीकापुर कोतवाली स्थित चांदपुर गांव में ईसाई मिशनरियों की प्रार्थना सभा में एकत्रित हुए करीब 40 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। प्रशासन को यहां धर्मांतरण किए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हरकत में आते हुए छापेमारी की गई। देर शाम तक मामले …
अयोध्या। जनपद के बीकापुर कोतवाली स्थित चांदपुर गांव में ईसाई मिशनरियों की प्रार्थना सभा में एकत्रित हुए करीब 40 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। प्रशासन को यहां धर्मांतरण किए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हरकत में आते हुए छापेमारी की गई। देर शाम तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी।
शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की चांदपुर गांव में ईसाई मिशनरियों द्वारा एक कमरे में धर्मांतरण कराया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वहां प्रार्थना सभा चल रही थी, जिसमें लगभग 40 लोग मौजूद थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेने के बाद कोतवाली में काफी देर तक बैठाए रखा।
बताया जा रहा है उक्त मकान स्वर्गीय त्रिभुवन वर्मा का है। सूत्रों का कहना है कि यहां काफी समय से ऐसा कार्यक्रम चल रहा है। छापेमारी टीम में एसडीएम अनुराग प्रसाद, क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, तहसीलदार राजकुमार वर्मा, एलआईयू के बीडी त्रिपाठी, एसएसआइ वीर सिंह व भारी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे। एसपीआरए शैलेंद्र कुमार सिंह ने कोतवाली पहुंचकर अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं शिवसेना के पूर्वी उत्तर प्रदेश के राज्य प्रमुख संतोष दुबे ने भी मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।