रायबरेली: शव यात्रा को लेकर मारपीट में आधा दर्जन घायल, बढ़ा तनाव

रायबरेली। जिले में पाहो गांव से शव यात्रा लेकर जा रहे लोडर सवार लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा युवक घायल हो गए। इसपर पुलिस की तत्परता से मामले पर तुरंत कार्रवाई होने की वजह से फिलहाल मामला शांत हो गया है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को …
रायबरेली। जिले में पाहो गांव से शव यात्रा लेकर जा रहे लोडर सवार लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा युवक घायल हो गए। इसपर पुलिस की तत्परता से मामले पर तुरंत कार्रवाई होने की वजह से फिलहाल मामला शांत हो गया है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए खीरों इंस्पेक्टर ने जिला मुख्यालय से पीएसी बुला ली गई है।
बता दें कि मंगलवार की रात पाहो में एक महिला की मौत हो गई थी। जिसका शव लेकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए गेगासो घाट जा रहे थे। शव वाहन खीरों बाजार से गुजर रहा था, तभी वाहन का किनारा सड़क किनारे दुकान के सामने छाई हुई तीन सेड से रगड़ गया। जिसके बाद कस्बे के शिवेंद्र कुशवाहा व सूफील ने वीडियो बनाते हुए गालीगलौज की।
शव यात्रा में शामिल लोगों के विरोध करने पर उक्त लोगों ने कस्बा निवासी कयूम, गुलाम हजरत, बबलू आदि को बुला लिया। उपद्रवी युवकों ने शव वाहन को रोक कर शव यात्रा में शामिल लोगों पर लाठी, डंडे, लोहे के राड व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें कई लोगों को गम्भीर चोटें आई है। इंस्पेक्टर हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यालय से पीएसी बुला ली गई है। मामला दो समुदायों से जुड़ा है। जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी
24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
इस घटना को लेकर हिंदू संगठन में आक्रोश व्याप्त है। मामले की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह और हिंदू वाहिनी के लोग पहुंचे और हमले की निंदा की। चेतावनी दी गई कि यदि 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा। संघ के खंड कार्यवाह सुधींद्र बाजपेयी ने घटना की निंदा करते हुए 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।