बरेली: आज विद्युत जेई करेंगे प्रदर्शन, बंद रखेंगे मोबाइल

बरेली: आज विद्युत जेई करेंगे प्रदर्शन, बंद रखेंगे मोबाइल

बरेली, अमृत विचार। जिले भर में विद्युत जेई मंगलवार को विद्युत जेई प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान वे अपने सीयूजी नंबर बंद रखेंगे। इससे जिलेभर में बिजली संकट गहरा सकता है। न्यूनतम संसाधन के 24 घंटे बिजली आपूर्ति व्यवस्था में आ रही परेशानियों, विभिन्न पोर्टल के जरिए काम में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों के विरोध में …

बरेली, अमृत विचार। जिले भर में विद्युत जेई मंगलवार को विद्युत जेई प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान वे अपने सीयूजी नंबर बंद रखेंगे। इससे जिलेभर में बिजली संकट गहरा सकता है।

न्यूनतम संसाधन के 24 घंटे बिजली आपूर्ति व्यवस्था में आ रही परेशानियों, विभिन्न पोर्टल के जरिए काम में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों के विरोध में अवर अभियंता प्रदर्शन आक्रोशित है। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के जनपद अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि संगठन के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर पूर्व में अधिकारियों को प्रदर्शन का नोटिस दिया गया था।

आंदोलन के तीसरे चरण में क्षेत्रीय स्तर पर संगठन के सभी सदस्य अपने कार्यालय पर 21 से 23 सितंबर तक सामूहिक उपवास पर रहेंगे। इस दौरान 21 सितंबर को अनशन शुरू होते ही सुबह दस बजे से सभी अवर अभियंता और प्रोन्नत अभियंता विभागीय फोन (सीयूजी नंबर) स्विच ऑफ रखेंगे। इसी समय से अगले निर्देश मिलने तक किसी भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग या समीक्षा में भी हिस्सा नहीं लेंगे। विभाग की ओर से लैपटाप, कंप्यूटर या इंटरनेट डाटा समेत अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध न होने पर झटपट, निवेश, ईआरपी पर किए जाने वाले कार्य भी सुबह नौ बजे से पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। सुबह दस बजे से ही सभी विभिन्न ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर हो जाएंगे। इससे शहर में बिजली का संकट भी हो सकता है।