मुरादाबाद: वेतन न मिलने से नाराज संविदा स्वास्थ्य कर्मी 17 से करेंगे कार्य बहिष्कार

मुरादाबाद, अमृच विचार। दो महीने से वेतन न मिलने से नाराज संविदा स्वयं कर्मचारियों ने अब 17 सितंबर से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप मढ़ा। जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से संविदा स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, ओटी, एक्सरे तकनीशियन और चतुर्थ श्रेणी सहित 82 …
मुरादाबाद, अमृच विचार। दो महीने से वेतन न मिलने से नाराज संविदा स्वयं कर्मचारियों ने अब 17 सितंबर से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप मढ़ा।
जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से संविदा स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, ओटी, एक्सरे तकनीशियन और चतुर्थ श्रेणी सहित 82 कर्मी कार्यरत हैं। इनका कहना है कि जुलाई और अगस्त का अभी तक वेतन का भुगतान नहीं मिला है। जिससे परिवार पर आर्थिक संकट भारी पड़ रहा है। स्टाफ नर्स सपना, मीनाक्षी, अंजनी, फरहा आदि का कहना है कि प्रमुख अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिलाधिकारी से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।
इसलिए अब मजबूर होकर 17 सितंबर से कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला का कहना है वेतन न मिलने से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता है। वहीं जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डाँ शिव सिंह का कहना है बजट न मिलने से भुगतान लंबित है। सीएमओ के माध्यम से जल्द बजट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।