बरेली: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंदी गाय, स्थानीय लोगों ने काटा हंगामा

बरेली: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंदी गाय, स्थानीय लोगों ने काटा हंगामा

बरेली, अमृत विचार। किला में सोमवार देर रात तेज रफ्तार रोडवेज बस से कुचलकर एक गाय की मौत हो गई। इसके बाद भी चालक ने बस न रोकी तो स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर पथराव कर दिया। हंगामे की सूचना पर किला पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर बस को रुकवाया और मामला शांत कराया। किला …

बरेली, अमृत विचार। किला में सोमवार देर रात तेज रफ्तार रोडवेज बस से कुचलकर एक गाय की मौत हो गई। इसके बाद भी चालक ने बस न रोकी तो स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर पथराव कर दिया। हंगामे की सूचना पर किला पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर बस को रुकवाया और मामला शांत कराया।

किला थाना क्षेत्र स्थित सत्यप्रकाश पार्क के पास सोमवार की देर रात रामपुर से बरेली की तरफ आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस के आगे एक गाय आ गई। चालक ने बस रोकने की बजाय उसे रौंद डाला। जिसमें गाय के चारों पैर व सींग भी टूट गई। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर भी चालक ने बस भागने की कोशिश की। किसी तरह बस को दूल्हा मियां की मजार के पास सड़क पर बेरिकेड्स लगाकर रोका गया।

इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सवारियों से भरी बस को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची किला पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। इसी दौरान भारतीय राष्ट्रवादी दल के अध्यक्ष अमित राठौर भी वहां पहुंच गए। हंगामे के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गाय को दफनाया।