हल्द्वानी: 9 एलईडी लाइटों से जगमगाया रोडवेज, चोरी की समस्या से मिलेगी निजात

हल्द्वानी: 9 एलईडी लाइटों से जगमगाया रोडवेज, चोरी की समस्या से मिलेगी निजात

हल्द्वानी, अमृत विचार। कई सालों के बाद आखिरकार रोडवेज जगमगा गया है। आए दिन अंधेरा होने की वजह चोरी की समस्या से परेशान कर्मचारियों ने राहत की सास ली है। कर्मचारियों व फड़-ठेले वालों का कहना है कि अंधेरे की वजह से रोडवेज में आए दिन चोरियां होती रहती थी, जिससे वह बहुत परेशान थे। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कई सालों के बाद आखिरकार रोडवेज जगमगा गया है। आए दिन अंधेरा होने की वजह चोरी की समस्या से परेशान कर्मचारियों ने राहत की सास ली है। कर्मचारियों व फड़-ठेले वालों का कहना है कि अंधेरे की वजह से रोडवेज में आए दिन चोरियां होती रहती थी, जिससे वह बहुत परेशान थे। लेकिन नगर निगम की ओर से रोडवेज में एलईडी लाइटें लगा दी गई हैं। जिससे रोडवेज कई सालों के बाद जगमगा गया है।

बता दें कि आए दिन रोडवेज में चोरी की शिकायतें सुनने में आ रही थी। अंधेरे की वजह से अज्ञात चोरों का पता नहीं चल पा रहा था। कई बार चालकों व फड़-ठेले वालों का सामान चोरी होने की वजह से लोगों को नुकसान हो रहा था। यहीं नहीं अंधेरे की वजह से लोगों को भी काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था।

एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि कर्मचारियों व लोगों की शिकायतों को देखते हुए नगर निगम से रोडवेज में भी एलईडी लाईट लगवाने की बात कही गई थी। जिसके बाद निगम की ओर से रोडवेज में 9 एलईडी लाईटें लगाई गई हैं। इससे अब चोरी की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।