मथुरा: केंद्रीय राज्यमंत्री अठावले करेंगे स्वामी हरिदास प्राकट्य महोत्सव का शुभारंभ

मथुरा: केंद्रीय राज्यमंत्री अठावले करेंगे स्वामी हरिदास प्राकट्य महोत्सव का शुभारंभ

मथुरा। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले वृन्दावन आएंगे। जहां परिक्रमा मार्ग स्थित भजन कुटी गौशाला का भ्रमण कर स्वामी हरिदास के प्राकट्य महोत्सव का शुभारंभ भी करेगें।यह जानकारी सामाजिक संस्था राधारानी विकास सेवा कल्याण संस्थान के तत्वावधान में केसी घाट स्थित प्रेम महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित बैठक में संस्था की सचिव …

मथुरा। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले वृन्दावन आएंगे। जहां परिक्रमा मार्ग स्थित भजन कुटी गौशाला का भ्रमण कर स्वामी हरिदास के प्राकट्य महोत्सव का शुभारंभ भी करेगें।यह जानकारी सामाजिक संस्था राधारानी विकास सेवा कल्याण संस्थान के तत्वावधान में केसी घाट स्थित प्रेम महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित बैठक में संस्था की सचिव एडवोकेट यमुना चौधरी एवं शिक्षाविद डॉ देव प्रकाश द्वारा दी गयी। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले संस्था द्वारा किए गए सेवा कार्यो को देखेंगे।

साथ ही नगर के प्राचीन मंदिर व धरोहरों के सौंदर्यीकरण एवं उनके विकास के लिए ब्रजवासियों से मुलाकात भेंटवार्ता कर सुझाव लेंगे। वहीं हरिदास नगर स्थित स्वामी हरिदास रसोपासना पीठ सेवा संस्थान पर 7 से 15 सितंबर तक स्वामी हरिदास आविर्भाव महोत्सव का आयोजन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य किया जाएगा। जिसमें संगीत जगत के जाने-माने कलाकार अपनी गायन,वादन और नृत्य की प्रस्तुति देकर स्वामी हरिदास को भावांजलि अर्पित करेंगे।व्यवस्थापक अध्यक्ष बाबा रतन दास एवं मंत्री विष्णुदान शर्मा ने बताया कि 7 सितंबर से 15 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से केलीमाल पाठ और शाम 4 बजे से समाज गायन की प्रस्तुति कुंज बिहारी मुखिया भक्तमाली द्वारा दी जाएगी।

इसके अलावा हेमंत बृजवासी द्वारा भजन प्रस्तुति सुबह 10 बजे से होगी। 8 सितंबर को स्वामी हरिदास महाराज के चरित्र कथा, 9 सितंबर को पद व भजन गायन बाबा दयाल दास द्वारा,10 सितंबर को संत प्रवचन,11 सितंबर को विख्यात भजन गायक डॉ पीयूष कैलाश अनुजा द्वारा दी जाएगी।12 सितंबर को बाबा चित्र-विचित्र द्वारा स्वामी हरिदास के जीवन पर व्याख्यान, 13 सितंबर को पराग सक्सेना द्वारा पद भजन गायन और 14 सितंबर को स्वामी हरिदास जयंती व राधा अष्टमी संतो द्वारा संयुक्त रूप से मनाई जाएगी।15 सितंबर को उत्सव का समापन बाबा रसिका पागल एवं मोहिनीशरण के द्वारा भजन संध्या के साथ होगा।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर