बाराबंकी: पुलिस व अबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

बाराबंकी: पुलिस व अबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

बाराबंकी। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी बाराबंकी के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के रामसनेही घाट के थाना टिकैतनगर के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र वर्मा व थाना प्रभारी टिकैतनगर शशिकांत यादव ने आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मंगलवार …

बाराबंकी। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी बाराबंकी के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के रामसनेही घाट के थाना टिकैतनगर के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र वर्मा व थाना प्रभारी टिकैतनगर शशिकांत यादव ने आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मंगलवार को चेकिंग व दबिश दी।

ग्राम बांसगांव व असवामांझा में दबिश के दौरान पानी की बड़ी बड़ी 4 टंकियों, प्लास्टिक के बड़े बड़े 74 डिब्बों तथा जमीन में गढ्ढों में मिले लगभग 5000 किलोग्राम लहन व अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों व उपकरणों को मौके पर नष्ट किया गया। मौके से अवैध रूप से निर्मित 17 लीटर कच्ची शराब व पैकिंग की पन्नियां बरामद की गई।

आबकारी व पुलिस की टीम को मौके से कोई अवैध शराब के निर्माण का कोई भी व्यक्ति नही मिला । संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही मे पुलिस व अबकारी की टीम ने 12 ठिकानों पर छापा मारा । इसके अतिरिक्त इन स्थानों पर लोगों को अवैध शराब के उन्मूलन के संदर्भ में जागरूक किया गया।