अल्मोड़ा: सिंचाई के लिए पानी न मिलने पर भड़के काश्तकार 

अल्मोड़ा: सिंचाई के लिए पानी न मिलने पर भड़के काश्तकार 

अल्मोड़ा, अमृत विचार।  जिले की चौखुटिया तहसील में रामगंगा बाई नहर से काश्तकारों को सिंचाई के लिए पानी न मिलने से उनमें खासा आक्रोश व्याप्त है। बार बार की मांग के बाद भी कोई कार्रवाई न होने गुस्साए काश्तकारों ने शनिवार को तहसील के जेठुआ में सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शीघ्र …

अल्मोड़ा, अमृत विचार।  जिले की चौखुटिया तहसील में रामगंगा बाई नहर से काश्तकारों को सिंचाई के लिए पानी न मिलने से उनमें खासा आक्रोश व्याप्त है। बार बार की मांग के बाद भी कोई कार्रवाई न होने गुस्साए काश्तकारों ने शनिवार को तहसील के जेठुआ में सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शीघ्र सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराने की मांग की।
प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए काश्तकारों ने कहा कि रामगंगा बाई नहर तहसील की सबसे बड़ी नहर है। जिससे सैंकड़ों काश्तकारों को सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराया जाता है। लेकिन इस बार गेवाड़ घाटी में जुलाई महीने से सिंचाई का कार्य शुरू हो गया है।
लेकिन इस नहर से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जबकि अच्छी बारिश के कारण रामगंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। काश्तकारों ने कहा है कि वर्तमान में काश्तकारों को धान की फसल की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें नहर से पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे धान की फसल के सूखने का खतरा बढ़ गया है। काश्तकारों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें समय पर नहर से पानी मुहैया नहीं कराया गया तो वह लगान नहीं देंगे और विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू कर देंगे।
प्रदर्शन के दौरान प्रधान हरीश राम, विनोद कुमार, रोशन जोशी, गंगा देवी, कृपाल सिंह, प्रेम सिंह, नीतू देवी, नंदी देवी, गोविंद जोशी, बाला देवी, चंपा देवी, पार्वती आदि मौजूद रहे।