अमरोहा: चलती बाइक पर महिला के उचक्कों ने खींचे कुंडल, एक दबोचा

अमरोहा: चलती बाइक पर महिला के उचक्कों ने खींचे कुंडल, एक दबोचा

अमरोहा/चौधरपुर/डिडौली, अमृत विचार। चलती बाइक पर महिला के कुंडल खींच लिए। घटना उस समय हुई जब हाइवे राज्य पाल की सुरक्षा के लिए छाबनी बना हुआ था। इसके बाबजूद भी उचक्कों ने पुलिस से बैखोफ होकर घटना को अंजाम दे डाला। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र सिरसा गढ़ पड़की निवासी गोरा पत्नी राजीव अपने पति के …

अमरोहा/चौधरपुर/डिडौली, अमृत विचार। चलती बाइक पर महिला के कुंडल खींच लिए। घटना उस समय हुई जब हाइवे राज्य पाल की सुरक्षा के लिए छाबनी बना हुआ था। इसके बाबजूद भी उचक्कों ने पुलिस से बैखोफ होकर घटना को अंजाम दे डाला।

अमरोहा देहात थाना क्षेत्र सिरसा गढ़ पड़की निवासी गोरा पत्नी राजीव अपने पति के साथ जिला रामपुर से बाइक पर सवार होकर आ रही थी। जैसे ही वह लगभग साढ़े 11 बजे लोधीपुर राजपूत ओवर ब्रिज से निकला तभी पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने महिला के कान पर झपट्टा मारकर सोने के कुंडल खींच लिए।

महिला ने इसकी जानकारी पति काे दी तो उसने शोर मचाते हुए उनका पीछा करना शुरू कर दिया और आगे जाकर महिला अपनी चार वर्ष की बच्ची के साथ उच्चकों की बाइक पर कूद पड़ी। जिससे बदमाशों की बाइक गिर गई। इस दौरान महिला ने एक उच्चके को पकड़ लिया।

मौके पर लागों की भीड़ जमा हो गई और भाग रहे दूसरे उच्चके को भी दबोच लिया। महिला और उसकी बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गयीं। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिबाई चौकी प्रभारी निशांत कुमार राठी ने बताया कि दोनों युवक अबदुल खालिक पुत्र हनीफ, मुकीम पुत्र इसलाम डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर निवासी हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।