कानपुर: पान मसाला कंपनी के मालिक व निदेशक टैक्स चोरी के आरोप में भेजे गए जेल

कानपुर: पान मसाला कंपनी के मालिक व निदेशक टैक्स चोरी के आरोप में भेजे गए जेल

कानपुर। महानिदेशालय गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस (DGGI) की टीम ने आज बुधवार एसएनके ग्रुप के मालिक नवीन कुरेले और निदेशक अविनाश मोदी को टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरसअल कल मंगलवार हुई कार्रवाई के बाद उन्हें शाम को सीजेएम कोर्ट में पेश करने और मेरठ ले जाने की …

कानपुर। महानिदेशालय गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस (DGGI) की टीम ने आज बुधवार एसएनके ग्रुप के मालिक नवीन कुरेले और निदेशक अविनाश मोदी को टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरसअल कल मंगलवार हुई कार्रवाई के बाद उन्हें शाम को सीजेएम कोर्ट में पेश करने और मेरठ ले जाने की तैयारी चल रही थी। तभी कंपनी मालिक और डायरेक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

इस पर दोनों को उर्सला के कॉर्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया। जहां से आज बुधवार को उनकी हालत में सुधार होने पर दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद उन्हें जेल के लिए रवाना कर दिया गया। कहा जा रहा है कि टीम रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी। बता दें कि एसएनके ग्रुप पर कल मंगलवार को जीएसटी टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान कई सेल कंपनियों का खुलासा हुआ था। साथ ही कुरेले ग्रुप में 400 करोड़ की टैक्स में हेराफेरी की बात भी सामने आई है।