फर्रुखाबाद: गंगा का बढ़ा जल स्तर अभी भी चेतावनी बिंदु से कई सेंटीमीटर ऊपर

फर्रुखाबाद। मंगलवार को भी गंगा चेतावनी बिंदु से 20 सेंटीमीटर ऊपर रहीं। वहीं रामगंगा में बीते 24 घंटे में 25 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गयी। गंगा व रामगंगा का पानी घटने पर कटान तेज हो रहा है। अल्हदादपुर भटौली में राम गंगा का जलस्तर कम होने पर कटान शुरू हो गया। ग्रामीण महिलाएं बताती …
फर्रुखाबाद। मंगलवार को भी गंगा चेतावनी बिंदु से 20 सेंटीमीटर ऊपर रहीं। वहीं रामगंगा में बीते 24 घंटे में 25 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गयी। गंगा व रामगंगा का पानी घटने पर कटान तेज हो रहा है। अल्हदादपुर भटौली में राम गंगा का जलस्तर कम होने पर कटान शुरू हो गया। ग्रामीण महिलाएं बताती हैं कि बाढ़ का पानी कम हो गया है कटान तेज है जिससे कि हम लोगों को जनजीवन का खतरा अधिक महसूस हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक मेरे गांव में कोई टीम नहीं भेजी गई है। जिससे कि हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों के फुडिया फुंसी सर्दी जुकाम बुखार आदि बीमारियां पनप रही हैं।
शासन द्वारा अभी तक हम लोगों को कोई राशन सामग्री नहीं मुहैया कराई गई है। बीते दिन तहसीलदार संतोष कुशवाहा ने गांव का निरीक्षण किया था जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया था की जल्द राशन वितरण किया जाएगा और रहने के लिए आवासीय पट्टे दिलाए जाएंगे। लेकिन कोई सुनने वाला नही। वहीं अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव माखन नगला, रामप्रसाद नगला, जटपुरा, कालिया, हमीरपुर, फखरपुर, कुंडरी सारगपुर, करनपुरघाट, मंजा, बलीपट्टी रानी गांव, कलेक्टरगंज, आसमपुर की बगिया, तौफीक की मड़ैया, भाऊपुर चौरासी, सबलपुर, कंचनपुर, लाइकपुर, बरुआ व गोटिया आदि गांव में जल भराव तो कम हुआ लेकिन बीमारी की बाढ़ आ गयी है।
सर्दी जुखाम बुखार व खुजली की बीमारी अधिक पनप रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग लापरवाही कर रहा है। अभी तक इन गांव में दवा का वितरण नहीं हुआ है। तहसीलदार संतोष कुशवाहा ने बताया है कि हर क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम व लेखपाल की टीम लगा दी गई है। किसी गांव में देवी आपदा व बाढ़ से परेशानी होती है तो तुरंत मुझे अवगत कराये। सोमवार को शाम गंगा 136.80 मीटर पर दर्ज की गयीं। जबकि चेतावनी बिंदु 136.60 पर है। जिससे अभी गंगा चेतावनी बिंदु से 20 सेंटीमीटर ऊपर है। गंगा में 90079 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। रामगंगा 134.10 मीटर पर दर्ज की गयीं। बीते दिन रामगंगा 134.35 पर थी। रामगंगा में कुल 14677 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।