हल्द्वानी: व्यापारी नेता से रंगदारी मांगने पर चार नामजद

हल्द्वानी: व्यापारी नेता से रंगदारी मांगने पर चार नामजद

हल्द्वानी, अमृत विचार। व्यापारी नेता जसविंदर भसीन से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने चार महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यापारी नेता का आरोप है कि ब्लैकमेलिंग के उद्देश्य से व्हाट्सअप वीडियो भेजकर अर्नगल आरोप लगाए जा रहे हैं। उनसे रुपयों …

हल्द्वानी, अमृत विचार। व्यापारी नेता जसविंदर भसीन से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने चार महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

व्यापारी नेता का आरोप है कि ब्लैकमेलिंग के उद्देश्य से व्हाट्सअप वीडियो भेजकर अर्नगल आरोप लगाए जा रहे हैं। उनसे रुपयों की मांग की जा रही है। फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर बदनाम किया जा रहा है। व्यापारी नेता ने अपनी एफआईआर में महिलाओं धोखाधड़ी और पुलिस में झूठी शिकायत करने का आरोप भी लगाया।

कहा है कि आरोपी राजनीतिक दल से मिलकर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उन्होंने जानमाल के खतरे की आशंका भी जताई। व्यापारी नेता ने पुलिस को साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसआई मंगल सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 384 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसकी जांच कराई जा रही है।

एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
हल्द्वानी। व्यापारी नेता की रिपोर्ट एएसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुई। व्यापारी नेता ने इससे पहले हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी थी। लेकिन तब पुलिस ने तहरीर जांच तलब तो कर ली, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद व्यापारी नेता ने एसएसपी से फरियाद की।