बरेली: बिना एनओसी खोद रहे सड़क, पीडब्ल्यूडी ने दी कार्रवाई की चेतावनी

बरेली: बिना एनओसी खोद रहे सड़क, पीडब्ल्यूडी ने दी कार्रवाई की चेतावनी

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ठेकेदारों की मनमानी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। बताते हैं कि स्मार्ट सिटी के कई काम के लिए सड़कों को खोदना शुरू कर दिया जाता है, जबकि पीडब्ल्यूडी वाली सड़कों से एनओसी भी नहीं ली जाती है। इस पर शिकंजा कसते …

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ठेकेदारों की मनमानी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। बताते हैं कि स्मार्ट सिटी के कई काम के लिए सड़कों को खोदना शुरू कर दिया जाता है, जबकि पीडब्ल्यूडी वाली सड़कों से एनओसी भी नहीं ली जाती है। इस पर शिकंजा कसते हुए पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता ने साफ तौर से कह दिया है कि बगैर एनओसी के सड़क से छेड़छाड़ करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। एनओसी के समय यह भी स्पष्ट करना होगा कि रोड की मरम्मत का काम कब तक पूरा हो जाएगा।

शहर में इन दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ दूसरी योजनाओं के काम भी चल रहे हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के स्वामित्व वाली सड़कों को भी खोद दिया जाता है। जबकि विभाग से काम शुरू करने के लिए एनओसी लेना तो दूर उसकी सूचना तक नहीं दी जाती है।

स्मार्ट सिटी के काम कराने वाले तमाम ठेकेदारों की ऐसी गंभीर लापरवाही और मनमानी उजागर हो रही है। इससे पीडब्ल्यूडी की सड़कों बर्बाद होने के साथ लोगों को भी आवागमन में परेशानी हो रही है। अभी कुछ दिन पहले ही सेटेलाइट से श्यामगंज वाली पीडब्ल्यूडी की रोड पर सीवर लाइन बिछाने का काम हुआ था। यहां किसी तरह रोड की मरम्मत हुई लेकिन कुछ ही दिन बाद वहां कई जगहों पर फिर से सड़क खोद दी गई।

बाद में उसे मिट्टी से भरकर ऐसी ही छोड़ दिया गया है। उधर चौपुला से किला और अलखनाथ मंदिर रोड पर ट्रंक सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई का काम चल रहा है। इससे यह सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। कालीबाड़ी से पटेल चौक और चौपुला वाली रोड भी पीडब्ल्यूडी की है।

इसे भी खोदा गया लेकिन उसकी ठीक से मरम्मत नहीं कराई गई है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि इससे पीडब्ल्यूडी की सड़क को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इसलिए इस पर शिकंजा कसा जाना जरूरी है। इसलिए स्मार्ट सिटी सहित दूसरे प्रोजेक्ट देख रहे विभागों और उनके ठेकेदारों ने अगर अब बगैर एनओसी लिए सड़क खोदी तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।

पीडब्ल्यूडी की सड़कें काफी खराब हो रही है। स्मार्ट सिटी व अन्य योजनाओं के काम करा रहे विभाग व ठेकेदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने बगैर एनओसी सड़क खोदी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। -मुस्तसिन निसार, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी

बरेली: उपभोक्ता को खराब एसी देने पर वोल्टास पर आयोग ने की कार्रवाई