रायबरेली: पूर्व सांसद कंछल का बड़ा बयान, कहा- जुमलों की सरकार चल रही है

रायबरेली: पूर्व सांसद कंछल का बड़ा बयान, कहा- जुमलों की सरकार चल रही है

रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल का भव्य स्वागत किया गया। समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए पूर्व सांसद श्री कंछल ने कहा कि आज देश व उप्र में जुमलों की सरकार चल रही है। सरकार का कोई विकास कार्य जमीन …

रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल का भव्य स्वागत किया गया। समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए पूर्व सांसद श्री कंछल ने कहा कि आज देश व उप्र में जुमलों की सरकार चल रही है। सरकार का कोई विकास कार्य जमीन पर नहीं दिखाई पड़ता है। मंहगाई, बेरोजगारी, अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है। सरकार किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं कर पा रही है। नोटबन्दी व जीएसटी से व्यापारियों का व्यवसाय चौपट हो गया है, उन्होनें सपा सरकार की नीतियों पर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि सपा सरकार में व्यापारियों के हित में जितने कार्य हुए उतने किसी सरकार ने नहीं किए। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी मो. इलियास ने कहा कि समाजवादी व्यापार सभा से जुड़ा हर व्यापारी सपा के कार्यो का एक चार्ट अपने प्रतिष्ठान पर अवश्य लगायें और आम जनमानस में इसकी चर्चा करें।

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के अधिकांश मंत्री अपराधिक पृष्ठभूमि से आये हैं, इस कारण प्रदेश में जंगलराज है। लालगंज नगर पंचायत के चेयरमैन राम बाबू गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की पोषक है। पूर्व डीजीसी सिविल विजय बहादुर सिंह ने कहा कि बनवारी लाल कंछल के आने से व्यापारियों के संघर्ष को नयी धार मिली है।