कमलनाथ का सरकार बनने पर पुरानी पेंशन लागू करने का ऐलान 

कमलनाथ का सरकार बनने पर पुरानी पेंशन लागू करने का ऐलान 

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में कांग्रेस पुरानी पेंशन बहाल करेगी। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल …

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में कांग्रेस पुरानी पेंशन बहाल करेगी। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा

चुनाव में पार्टी की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। इस के साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दूसरी सरकारों ने भी पुरानी पेंशन को लागू किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी आज मजदूर दिवस पर राज्य के सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए पुरानी पेंशन को लागू करने की मंजूरी प्रदान की है।

इसे भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अमीरों को अमीर बना रहीं कांग्रेस-भाजपा

ताजा समाचार