अमरोहा गोवंश मौत मामला: किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी-एडीजी

अमरोहा गोवंश मौत मामला: किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी-एडीजी

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। बरेली जोन एडीजी राजकुमार ने गोशाला पहुंचकर पत्रकार वार्ता में कहा कि गोवंशीय पशुओं की मौत के जिम्मेदार लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमों को लगाया गया है। डॉग …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। बरेली जोन एडीजी राजकुमार ने गोशाला पहुंचकर पत्रकार वार्ता में कहा कि गोवंशीय पशुओं की मौत के जिम्मेदार लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमों को लगाया गया है। डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।

मुरादाबाद रेंज डीआईजी शलभ माथुर के संग शुक्रवार सुबह एडीजी जोन राजकुमार सांथलपुर की गोशाला पहुंच गए। बीमार पशुओं के उपचार में लगे चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली। बताया कि 61 पशुओं की मौत हुई है। बीमार सभी पशु उपचार के बाद खतरे से बाहर हैं। एडीजी जोन ने आशंका जताई कि हरे चारे में जहर होने की वजह से पशुओं की मौत हुई है। चारे को रासायनिक परीक्षण के लिए भेजा गया है। घटना पर दुख जताते हुए कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। पांच टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है। उधर, एडीजी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है। उन्हें खेत पर ले जाया गया।

आवारा पशुओं को पकड़ कर गोशाला पहुंचाने का आरोप
61 पशुओं की मौत की सूचना जब क्षेत्र में आग की तरह फैली तो आसपास के गांवों के ग्रामीण भारी संख्या में गोशाला पहुंच गये। लेकिन, उन्हें गेट पर रोक दिया गया। वहां पर ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। शुक्रवार की सुबह ग्रामीण भारी संख्या में फिर गोशाला पहुंच गये तथा आरोप लगाते हुए बताया कि मृत पशुओं की अधिकारियों ने संख्या छुपाई है। रात के अंधेरे में दूसरे स्थानों से पशुओं को लाकर उनकी गिनती को पूरा किया गया है। क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला पहुंचा दिया गया। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।

कई लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
गोशाला चारा पहुंचाने वाले व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद भी प्रशासन ने 8 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कई लोग फरार बताये जा रहे हैं। मृत पशुओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच और आगे बढ़ेगी। जिससे चारा खरीदा गया था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। जबकि ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। आठ लोगों को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ करनी शुरू कर दी है। गोशाला के पास मौजूद आश्रम के महाराज से पुलिस पूछताछ कर रही है। वह यहां गोशाला खोले जाने का शुरू से ही विरोध कर रहा था।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा गोवंश मौत मामला : पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने लिया गोशाला का जायजा, कहा- जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई