अमरोहा गोवंश मौत मामला : पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने लिया गोशाला का जायजा, कहा- जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

अमरोहा गोवंश मौत मामला : पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने लिया गोशाला का जायजा, कहा- जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

ढवारसी/अमरोहा/अमृत विचार। साथलपुर गोशाला में विषैला चारा खाने से अब तक 61 गायों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री के आदेश पर गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सभी बिंदुओं पर गोशाला में जांच पड़ताल की। इस पूरे मामले में एसीएस रजनीश दूबे के नेतृत्व में तीन अधिकरियों की टीम गठित …

ढवारसी/अमरोहा/अमृत विचार। साथलपुर गोशाला में विषैला चारा खाने से अब तक 61 गायों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री के आदेश पर गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सभी बिंदुओं पर गोशाला में जांच पड़ताल की। इस पूरे मामले में एसीएस रजनीश दूबे के नेतृत्व में तीन अधिकरियों की टीम गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने लिया गोशाला का जायाजा

अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव साथलपुर में कई सौ बीघे में गोशाला है। गोशाला में कुल 188 गोवंश थे। गुरुवार सुबह विषैला चारा खाने के बाद गायों की हालत बिगड़ गई। धीरे धीरे गायों की मौत होती गई। डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी, एसपी समेत जिले सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। गुरुवार की रात तक 55 गायों की मौत हो चुकी थी। शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनको जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर वहीं दबा दिया गया। बड़ी संख्या में गायों की मौत होने से सीएम योगी ने इसका संज्ञान लेते हुए दुख जताया। साथ ही पशुधन मंत्री को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। गायों की मौत की जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही। शुक्रवार की सुबह तक गायों की मौत का आंकड़ा फिर बढ़ गया। छह गायों की और मौत हो जाने के बाद कुल 61 गायों की मौत हो चुकी थी।

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने लिया गोशाला का जायाजा

शुक्रवार सुबह एडीजी राजकुमार, डीआईजी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। दोपहर करीब 1:30 बजे पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, अपर मुख्य सचिव पशुपालन रजनीश दूबे और डायरेक्टर पशुपालन गोशाला पहुंचे। मंत्री धर्मपाल सिंह ने करीब आधा घंटे तक गोशाला का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त मुरादाबाद व डीएम से सभी बिंदुओं पर पूछताछ कर जांच पड़ताल की। मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अपर मुख्य सचिव पशुधन डॉ. रजनीश दुबे की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है। जिसमें एसीएस, निदेशक पशुपालन व मंडलायुक्त मुरादाबाद शामिल है। कहा कि यह समिति सरकार को रिपोर्ट देगी उसके बाद जांच रिपोर्ट में पाए गए किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान भाजपा विधायक महेंद्र खड़गवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष समेत पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : साथलपुर की गोशाला में अब तक 61 गायों की मौत, सीएम योगी ने दिए जांच के निर्देश