अमेठी: “समाजवादी सरकार बनाएं संदेश यात्रा” का दल पहुंचा जिला मुख्यालय

अमेठी: “समाजवादी सरकार बनाएं संदेश यात्रा” का दल पहुंचा जिला मुख्यालय

अमेठी। “समाजवादी सरकार बनाएं सन्देश यात्रा” का दल जिला मुख्यालय पहुंचा। जिसके पहुंचते ही सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ गोंड सहित पूरी टीम का फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामउदित यादव ने की और संचालन जिला महासचिव अरशद अहमद एडवोकेट ने …

अमेठी। “समाजवादी सरकार बनाएं सन्देश यात्रा” का दल जिला मुख्यालय पहुंचा। जिसके पहुंचते ही सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ गोंड सहित पूरी टीम का फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामउदित यादव ने की और संचालन जिला महासचिव अरशद अहमद एडवोकेट ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में बढ़ती हुई मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार, सरकार की अघोषित तानाशाही और जन विरोधी सरकार से पूरा प्रदेश त्रस्त है। जिसे हम सब के चहेते, आदर्श सपा मुखिया अखिलेश यादव ही उखाड़ फेकेंगे। यह संदेश यात्रा तब तक नहीं रुकेगी जब तक प्रदेश में अखिलेश के नेतृत्व में सरकार नहीं बन जाती।

पढ़ें-रायबरेली: अमृत महोत्सव में अखंड भारत का सपना सच करने की भरी गई हुंकार

देश प्रदेश की जनता अखिलेश को उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। जो इस जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की क्षमता रखते है। जिनके कुशल नेतृत्व में प्रदेश में समाजवाद की स्थापना होगी और पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी, पूरे प्रदेश की जनता खुशहाल होगी। उन्होंने मतदाताओं व समर्थकों को सपा को वोट देने के लिये जागरूक करके वोट देने के लिये प्रेरित किया। अपनी यात्रा को पूर्वांचल के सभी 27  जिलों में “समाजवादी सरकार बनायें सन्देश यात्रा” निकालकर, अपने समर्थकों व  लोगों को जागरूक करते हुए सपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं। मिशन 2022 के चुनाव में जीत हासिल करने की चर्चा कर रहे है, जिससे अखिलेश के नेतृत्व में प्रदेश में सपा की कुशल नेतृत्व की सरकार बनेगी। मौजूदा सरकार में देश का संविधान खतरे में है।

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दादा लोक बहादुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मारुतेंद्र प्रताप, जे पी गोंड, प्रदेश उपाध्यक्ष बी एल कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा माधुरी गौड़वाना, कमलेश गोंड, तुफैल खान, जैनुल हसन, राकेश यादव, पिन्टू यादव,  रामकेवल यादव, शिवप्रताप यादव बी आर सी, बिमलेश सरोज, मीना सिंह, साधना सिंह, अनुपमा पाठक, मनीराम वर्मा, शंकर यादव, महताब खान, राजा सिंह, डॉ सुरेन्द्र,  डी के, गिरीश यादव, घनश्याम सिंह, अखिलेश यादव, सुनील शर्मा, अजय सिंह, शिव प्रकाश तिवारी आदि सहित काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर