Video: ‘हिजाब पहनने का हुक्म अल्लाह ने दिया’, ओवैसी ने HC के फैसले को गलत बताया

हैदराबाद। All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गुरुवार को कहा कि मेरे हिसाब से हाई कोर्ट का निर्णय कानून के मामले में खराब था और क़ुरआन की बातों को गलत तरह से पढ़ा। कर्नाटक की बच्चियां इसलिए हिजाब पहन रही क्योंकि क़ुरआन में अल्लाह ने …
ये भी पढ़ें : असदुद्दीन ओवैसी बोले- हिजाब मुसलमानों के लिए जरूरी धार्मिक प्रथा, ज्ञानवापी फैसले को बताया गलत
LIVE: Barrister @asadowaisi speaks to the media on #HijabVerdict of the #SupremeCourt. #Hijab #Karnataka #AIMIM https://t.co/bp52O4SNSq
— AIMIM (@aimim_national) October 13, 2022
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर खंडित फैसला सुनाया। इस संवेदनशील मामले को मुख्य न्यायाधीश के पास भेज दिया, ताकि एक वृहद पीठ का गठन किया जा सके। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाले उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने के राज्य सरकार के आदेश को बरकरार रखा था। वहीं, जस्टिस सुधांशु धूलिया ने उन्हें स्वीकार किया और कहा कि यह अंतत: पसंद का मामला है। उच्च न्यायालय ने प्रतिबंध हटाने से इनकार करते हुए कहा था कि हिजाब पहनना इस्लाम में अनिवार्य धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है।
ये भी पढ़ें : Video: ‘मुसलमान कंडोम सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे’,जनसंख्या पर भागवत को ओवैसी का जवाब