Video: ‘मुसलमान कंडोम सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे’,जनसंख्या पर भागवत को ओवैसी का जवाब

Video: ‘मुसलमान कंडोम सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे’,जनसंख्या पर भागवत को ओवैसी का जवाब

हैदराबाद। एआईएमआईएम (All India Majlis‑e‑Ittehadul Muslimeen) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस (Rashtriya Swayamsevak Sangh) प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या असंतुलन वाले बयान पर कहा है, मुसलमानों का टीएफआर (कुल प्रजनन दर) गिर रहा है। उन्होंने कहा, बच्चों में सबसे ज़्यादा स्पेसिंग कौन रख रहा है?…मुसलमान रख रहा है…सबसे ज़्यादा कंडोम कौन इस्तेमाल कर रहा है?…हम …

हैदराबाद। एआईएमआईएम (All India Majlis‑e‑Ittehadul Muslimeen) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस (Rashtriya Swayamsevak Sangh) प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या असंतुलन वाले बयान पर कहा है, मुसलमानों का टीएफआर (कुल प्रजनन दर) गिर रहा है। उन्होंने कहा, बच्चों में सबसे ज़्यादा स्पेसिंग कौन रख रहा है?…मुसलमान रख रहा है…सबसे ज़्यादा कंडोम कौन इस्तेमाल कर रहा है?…हम कर रहे हैं। भागवत ने जनसंख्या पर समग्र नीति की मांग की थी।

हैदराबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार क‍िया है। ओवैसी ने दावा क‍िया है क‍ि देश में मुसलमानों की आबादी गिर रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा क‍ि चिंता मत करो। मुस्लिम आबादी नहीं बढ़ रही है, बल्कि गिर रही है। उन्‍होंने कहा क‍ि सबसे ज्यादा कंडोम (Condom) का उपयोग मुसलमान कर रहे हैं और मोहन भागवत को आंकड़े सामने रखकर बात करनी चाहिए। दरअसल आरएसएस प्रमुख ने बीते द‍िनों एक बयान में कहा था क‍ि भारत में धार्मिक असंतुलन है। ओवैसी के ताजा बयान को उसी के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।

हैदराबाद में आयोज‍ित रैली में एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा क‍ि मोहन भागवत कहते हैं क‍ि देश में मजहबी असंतुल हो रहा है। ऐसे में आबादी पर सोचना पड़ेगा। टोटल फर्टिलिटी रेट (TFR) दो फीसदी है। ओवैसी ने कहा क‍ि देश में मुस्‍ल‍िमों की प्रजनन दर में कमी आई है। भागवत से पूछना चाहते हूं कि 2000 से 2019 तक 90 लाख हिंदू बहनों की संतानें गायब हैं। अंग्रेजी में इसे फीमेल फेटिसाइड (कन्या भ्रूण हत्या) बोलते हैं। भागवत इस पर क्यों नहीं बोलते?

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम में कहा क‍ि देश में जहां कहीं भी बीजेपी की सरकार है, ऐसा लगता है कि मुसलमान खुली जेल में रह रहे हैं। देश में मुसलमानों से ज्यादा सड़क पर कुत्ते के लिए सम्मान है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि देश पहले ही प्रतिस्थापन दर हासिल कर चुका है। ओवैसी ने एक ट्वीट में कहा क‍ि यदि हिंदुओं और मुसलमानों का एक ही डीएनए है तो असंतुलन कहां है? जनसंख्या नियंत्रण की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हमने पहले ही प्रतिस्थापन दर हासिल कर ली है। चिंता एक बूढ़ी होती आबादी और बेरोजगार युवाओं को लेकर है जो बुजुर्गों की सहायता नहीं कर सकते। मुसलमानों की प्रजनन दर में सबसे तेज गिरावट आई है।

असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को लेकर केंद्र सरकार पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश के जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां मुसलमान खुली जेल में जिंदगी काट रहा है। ओवैसी ने कहा, ‘देख लीजिए कि देश में क्या हो रहा है। उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है। जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां मुसलमान खुली जेल में जिंदगी काट रहा है। मदरसों को गिराया जा रहा है।

ओवैसी ने कहा, गुजरात में क्या हुआ बताइए। कहा गया कि मुसलमानों ने डांडिया में पत्थर फेंके। पुलिस ने मुस्लिम नौजवानों की पकड़ा और उन्हें बीच रास्ते पर लेकर आए। इन लोगों को एक खंभे से बांध दिया गया। वहां पर 300-400 लोग खड़े थे। पुलिसकर्मी जैसे ही मुसलमान की पीठ पर लाठी मारता है, वहां बैठे लोग नारे लगाने लगते हैं।

AIMIM चीफ ने कहा कि मुसलमान को सड़क पर लाकर मारा जाना जुल्म नहीं तो क्या है? क्या यही भारत का लोकतंत्र है? क्या यह भारत का संविधान है? आखिर मौलिक अधिकार, कानून-व्यवस्था और धर्मनिरपेक्षता कहां है? उन्होंने कहा कि सड़क के कुत्ते की इज्जत है लेकिन मुसलमान की नहीं।

ये भी पढ़ें : RSS ने अंग्रेजों की मदद की, सावरकर को स्टाइपेंड मिल रहा था: राहुल गांधी

ओवैसी ने कहा, मुसलमानों को सड़क पर लाकर पीटा जाता है। क्या यही हमारी इज्जत है? क्या यही हमारी जान की कीमत है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर चुप क्यों हैं? मोदी जिस राज्य के मुख्यमंत्री थे, वहां पुलिसवाले मुसलमान को सड़क पर लाकर लाठी से मारते हैं और वहां खड़े लोग सीटी मारते हैं। इसकी वीडियो बनाई जाती है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मैं पूछता हूं कि कोर्ट किस लिए है? पुलिस किस काम के लिए है? इन्हें बंद कर दीजिए। चुनाव आएगा तो लोग बोलेंगे कि ओवैसी को वोट मत दो, लेकिन मैं आपसे दूर नहीं होने वाला हूं। जिस किसी पर भी जुल्म होगा, मैं उसके साथ रहूंगा। मैं जालिम का साथ नहीं दे सकता हूं। जब तक मेरी जिंदगी है, मैं लड़ता रहूंगा।

सरकार द्वारा ‘मैसूरु-बेंगलुरु टीपू एक्सप्रेस’ का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस करने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, बीजेपी टीपू सुल्तान की विरासत को कभी भी…मिटा नहीं पाएगी।” उन्होंने कहा, टीपू ने बीजेपी को नाराज़ कर दिया क्योंकि उन्होंने उनके ब्रिटिश आकाओं के खिलाफ 3 युद्ध लड़े थे।” बकौल औवेसी, किसी अन्य ट्रेन का नाम वोडेयार रख सकते थे।

आरएसएस प्रमुख का बयान
आएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत को व्यापक सोच के बाद जनसंख्या नीति तैयार करनी चाहिए और यह सभी समुदायों पर समान रूप से लागू होनी चाहिए। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि समुदाय आधारित जनसंख्या असंतुलन एक महत्वपूर्ण विषय है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : नागपुर में RSS की ‘दशहरा रैली’, पहली बार महिला चीफ गेस्ट, भागवत बोले- मातृशक्ति की उपेक्षा नहीं की जा सकती