आगरा: मजहब की दीवार तोड़ मुस्लिम लड़की ने हिंदू युवक से रचाई शादी, लगाई जान बचाने की गुहार

आगरा, अमृत विचार। ताजनगरी आगरा के थाना शाहगंज इलाके की रहने वाली साजिया (बदला नाम) को पास में ही रहने वाले एक हिंदू लड़के से प्यार हो गया। दावा किया जा रहा है कि साजिया पिछले एक साल से हिंदू धर्म से प्रभावित होकर सारे क्रिया कलाप कर रही थी। चार सितंबर को साजिया ने …

आगरा, अमृत विचार। ताजनगरी आगरा के थाना शाहगंज इलाके की रहने वाली साजिया (बदला नाम) को पास में ही रहने वाले एक हिंदू लड़के से प्यार हो गया। दावा किया जा रहा है कि साजिया पिछले एक साल से हिंदू धर्म से प्रभावित होकर सारे क्रिया कलाप कर रही थी। चार सितंबर को साजिया ने सनातन धर्म अपनाकर अपने प्रेमी चिराग (बदला नाम) के साथ आर्य समाज मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी कर ली।

दरअसल मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया और मुस्लिम से हिंदू बन गई। डेढ़ साल साथ रहने रहने के बाद दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली। दोनों ने अब एक वीडियो जारी कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
युवक और युवती दोनों ही पड़ोसी हैं। थाना शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती ने कहा कि 1 साल पहले बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म अपना लिया। अब युवक से भी बिना किसी दबाव के शादी की है। घरवाले मुझे और मेरे पति को झूठे केस में फंसाना चाहते हैं। यहां तक कि लड़की ने अपने ही पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। शासन प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

लड़की के पिता के अनुसार, उनकी बेटी 3 सितंबर को अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। बेटी जब घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताने लगी। उन्होंने थाना शाहगंज में प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद लड़की और लड़के ने वीडियो वायरल कर अपने पिता से बचाने की गुहार लगाई। लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे घरवाले मुझे और पति को झूठे केस में फसाकर मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। वहीं युवती अब न्यायालय में पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाएगी।

थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि युवती के परिजनों ने युवती को ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती और युवक ने पुलिस से कोई संपर्क नहीं साधा है। युवती की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : आगरा: मजहब की दीवार तोड़ मुस्लिम लड़की ने हिंदू युवक से रचाई शादी, लगाई जान बचाने की गुहार

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं
Bahraich News : तेंदुए के हमले में बालक की मौत, गेहूं के खेत में मिला क्षत विक्षत शव