सीएम रेड्डी के नए मंत्रिमंडल में चार महिलाओं समेत 25 मंत्रियों ने ली शपथ 

सीएम रेड्डी के नए मंत्रिमंडल में चार महिलाओं समेत 25 मंत्रियों ने ली शपथ 

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सत्ता में आने के करीब तीन वर्ष बाद पहली बार अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए सोमवार को 25 नए मंत्रियों को शामिल किया, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। नये कैबिनेट मंत्रियों के लिए विभागों का आवंटन शाम तक होने की उम्मीद है। …

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सत्ता में आने के करीब तीन वर्ष बाद पहली बार अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए सोमवार को 25 नए मंत्रियों को शामिल किया, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। नये कैबिनेट मंत्रियों के लिए विभागों का आवंटन शाम तक होने की उम्मीद है।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने वेलगापुडी में सचिवालय के पास आयोजित एक समारोह में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पिछली कैबिनेट के 11 सदस्यों को मंत्रिमंडल में बरकरार रखा गया है। अंबाती रामबाबू, अमजथ बाशा शेख बेपारी, ऑडिमुलपु सुरेश, बोत्चा सत्यनारायण, बुडी मुत्याला नायडू, बुग्गना राजेंद्रनाथ, चेल्लुबोइना श्रीनिवास वेणुगोपालकृष्ण, दादीसेट्टी राजा, धर्मना प्रसाद राव, गुड़ीवाड़ा अमरनाथ, गुम्मनूर जयराम, जोगी रमेश, काकानी गोवर्धन रेड्डी, करुमुरी वेंकट नागेश्वर राव, कोट्टू सत्यनारायण और के नारायण स्वामी ने आज शपथ ली।

उनके अलावा, केवी उषाश्री चरण, आरके रोजा, तनेती वनिता और विदाडाला रजनी तथा मेरुगु नागार्जुन, पेडिरेड्डी रामचंद्र रेड्डी, पिनिपे विश्वरूपु, राजन्ना डोरा पेडिका, सीदिरी अप्पलाराजू ने भी शपथ ली। रेड्डी ने मई 2019 में मुख्यमंत्री बनने के बाद कहा था कि वह अपने ढाई साल के कार्यकाल के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे, हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई। राज्य में 2024 में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

 

ये भी पढ़ें-

नरवाई न जलाएं किसान, बीड़ी-सिगरेट से भी रखें सावधानी- सीएम शिवराज