जौनपुर में 45 करोड़ से बनेगा 100 बेड का अस्पताल : गिरीश चंद्र यादव

जौनपुर में 45 करोड़ से बनेगा 100 बेड का अस्पताल : गिरीश चंद्र यादव

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा है कि जौनपुर में चिकित्सीय सुविधाओं को मजबूती देने की कवायद के तहत 45 करोड़ रूपये की लागत से 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा, इसके लिए पांच एकड़ जमीन अधिकृत कर ली गई है। यादव ने मंगलवार को कहा …

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा है कि जौनपुर में चिकित्सीय सुविधाओं को मजबूती देने की कवायद के तहत 45 करोड़ रूपये की लागत से 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा, इसके लिए पांच एकड़ जमीन अधिकृत कर ली गई है।

यादव ने मंगलवार को कहा कि मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में सौ बेड के अस्पताल की घोषणा की थी। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के साथ ही जांच के लिए अत्याधुनिक उपकरण की व्यवस्था होगी।

पढ़ें: रायबरेली: नसबंदी के बाद सलोन सीएचसी में महिलाओं को नहीं मिल रहे बेड, जानें पूरा मामला…

शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अस्पताल के लिए सिकरारा के समीप पांच एकड़ जमीन अधिकृत कर रिपोर्ट सौंप दी गई थी। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल के निर्माण में 45 करोड़ रुपये लागत आएगी।

अस्पताल के लिए पांच एकड़ जमीन अधिकृत कर ली गई है। साथ ही निर्माण के लिए राजकीय निर्माण निगम को अधिकृत किया गया है। धन अवमुक्त होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़ें…

यूपी में अपराध के आंकड़े डराने वाले हैं: प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खासकर किसान राजनीति और कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अपराध के आंकड़े बेहद डरावने हैं। प्रियंका ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मक्षेत्र गोरखपुर में पुलिस अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण की मुद्रा में है।