गोंडा में युवक की गोली मारकर हत्या, पांच के खिलाफ केस दर्ज

गोंडा में युवक की गोली मारकर हत्या, पांच के खिलाफ केस दर्ज

गोंडा। यूपी के गोंडा जिले में गुरुवार की रात को एक 27 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव के ऊपर बाइक रखकर शव को जलाने का प्रयास किया गया लेकिन शव नहीं जला। घटना में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरूद्ध हत्या …

गोंडा। यूपी के गोंडा जिले में गुरुवार की रात को एक 27 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव के ऊपर बाइक रखकर शव को जलाने का प्रयास किया गया लेकिन शव नहीं जला। घटना में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया हैं। मौके पर पुलिस टीम जांच में जुटी हैं।  घटना उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के मरगूबपुर की हैं। यहां के रोहित पांडेय (27 ) पुत्र कृपाशंकर पांडेय को गांव के ही कुछ अज्ञात लोगों ने सर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक के परिवारीजन के मुताबिक रोहित के मोबाइल पर गुरूवार को शाम सात बजे फोन आया और उसके बाद रोहित ने बताया कि वह बुढ़ियावारी पुरवा में रामलीला देखने जा रहा हैं। फिर शुक्रवार सुबह 8 बजे सूचना मिली कि घर से करीब 1 किमी की दूरी पर खेत के पास खून से लथपथ शव पड़ा हैं जिसके ऊपर बाइक पड़ी हैं और बाइक की तेल की टंकी जली हैं।

मृतका के मां माधुरी ने बताया कि मेरे बेटे के शरीर पर कई जगह गोली लगी थी और मेरे बेटे के शव को जलाने का भी प्रयास किया गया था। मृतक के परिवारीजन ने डायल 100 व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डायल 100, थानाध्यक्ष करूणाकर पांडेय, सीओ संसार सिंह राठी व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर क्यू आर टीम, फॉरेंसिंक लैब की टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने मुआयना किया। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर शव को बिखरे खून का नमूना लिया। डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से लेकर मृतक के घर तक मुआयना किया।

मृतक के भाई अजय पांडेय ने बताया कि मेरे पिता कृपा शंकर पांडेय को भी गांव के ही कुछ लोगों ने वर्ष 2010 में शराब में जहर मिलाकर पिला दिया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। मृतक रोहित पांडेय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रहा था। चार भाईयों में रोहित सबसे छोटा था। मृतक की मां माधुरी ने बताया कि मेरे नाती की दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसकी गवाही 30 दिसम्बर को थी। जिसमे गांव के कुछ लोग गवाही थे। उन लोगों को न्यायालय में गवाही दिलाने के लिए रोहित दिल्ली से आया था। थानाध्यक्ष करूणाकर पांडेय ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:-जिसे देश की जय बोलने में संकोच होता है वह देश का सच्चा सपूत नहीं हो सकता: राजेंद्र