VIDEO : ‘तुम जियो हजारों साल, ये मेरी है आरजू…’, मेलबर्न में फैंस ने मनाया ‘किंग कोहली’ का बर्थडे
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज (5 नवंबर) 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर दुनियाभर के फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। फिलहाल, किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेल रहे हैं। लेकिन इसी बीच मेलबर्न में फैंस ने केक काटकर कोहली का जन्मदिन …
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज (5 नवंबर) 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर दुनियाभर के फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। फिलहाल, किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेल रहे हैं। लेकिन इसी बीच मेलबर्न में फैंस ने केक काटकर कोहली का जन्मदिन मनाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि केक पर ‘हैप्पी बर्थडे विराट कोहली’ लिखा दिख रहा है और कोहली की फैन गर्ल्स ने किस तरह हैप्पी बर्थडे गाते हुए केक काटा है।
ऑस्ट्रेलिया: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के प्रशंसकों ने मेलबर्न में मनाया उनका 34वां जन्मदिन pic.twitter.com/mS1StwZNNn
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 5, 2022
इस वीडियो में सभी फैंस ‘गो इंडिया’, ‘गो विराट कोहली’ के नारे लगाते भी दिखाई दे रहे हैं। इन सभी फैस ने विराट कोहली की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते हुए गाना भी गाया कि ‘बार-बार दिन ये आए, बार-बार दिल ये गाए, तुम जियो हजारों साल…ये मेरी है आरजू… हैप्पी बर्थडे टू यू… किंग कोहली।’
4⃣7⃣7⃣ international matches & counting ?
2⃣4⃣3⃣5⃣0⃣ international runs & going strong ?
2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC World Cup & 2⃣0⃣1⃣3⃣ ICC Champions Trophy winner ? ?Here's wishing @imVkohli – former #TeamIndia captain & one of the best modern-day batters – a very happy birthday. ? ? pic.twitter.com/ttlFSE6Mh0
— BCCI (@BCCI) November 5, 2022
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले ही मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की यादगार पारी खेलकर भारत को बेहतरीन जीत दिलाई। इसके बाद नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ भी किंग का बल्ला जमकर बोला। विराट कोहली ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में चार मैच खेले, जिसमें 220 रन बनाए हैं।
वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दहलीज पर टीम इंडिया
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक अपने चार मैच खेले हैं और वह छह पॉइंट के साथ सेमीफाइनल की दहलीज पर खड़ी है। अब भारतीय टीम को सुपर-12 के अपने ग्रुप-2 में आखिरी मैच कल (6 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। इस मैच के लिए कोहली और टीम मेलबर्न पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें : HBD Virat Kohli: 34 के हुए किंग विराट कोहली, बल्ले से मारते हैं गेंद ऐसे…जैसे बंदूक से निकले गोली