योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश व मायावती को किया फोन, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्योता!

लखनऊ। राजधानी में सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा चीफ मायावती को अपने शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्योता दिया है। कार्यवाहक सीएम ने दोनों बड़े नेताओं को फोन करने निमंत्रण दिया है। बता दें कि लखनऊ के …
लखनऊ। राजधानी में सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा चीफ मायावती को अपने शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्योता दिया है। कार्यवाहक सीएम ने दोनों बड़े नेताओं को फोन करने निमंत्रण दिया है।
बता दें कि लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को ठीक चार बजे योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके लिए पार्टी और प्रशासनिक अमले ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं इससे पूर्व गुरुवार को लोकभवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें योगी आदित्यनाथ को दोबार विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: पहले दिन 1793 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा