आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया अद्भुत नजारा

आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया अद्भुत नजारा

रिक्जेविक। आइसलैंड की राजधानी रिक्जेविक में पिछले साल फटा ज्वालामुखी एक बार फिर लावा उगल रहा है। यह ज्वालामुखी बुधवार को फट गया जिसके बाद आइसलैंड के मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि स्थानीय मीडिया में आ रहीं लाइव तस्वीरों में लावा को बाहर आते देखा जा सकता है। देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात केंद्र …

रिक्जेविक। आइसलैंड की राजधानी रिक्जेविक में पिछले साल फटा ज्वालामुखी एक बार फिर लावा उगल रहा है। यह ज्वालामुखी बुधवार को फट गया जिसके बाद आइसलैंड के मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि स्थानीय मीडिया में आ रहीं लाइव तस्वीरों में लावा को बाहर आते देखा जा सकता है। देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात केंद्र केफ्लाविक हवाई अड्डे के आसपास एक निर्जन घाटी में ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना मिली थी। जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं। फागराडाल्सफाल माउंटेन पर स्थित ये ज्वालामुखी इस समय पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है।

देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात केंद्र केफ्लाविक हवाई अड्डे के आसपास एक निर्जन घाटी में जैसे ही ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना मिली, यहां पर्यटकों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Image

वे सभी इस अद्भुत नजारे को अपनी आंखों के साथ-साथ अपने कैमरे में भी कैद करना चाहते थे। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि ज्वालामुखी से लोगों को खतरा बेहद कम है। हालांकि, इलाके ज्वालामुखी से दूर हैं। लेकिन लोगों को लगातार चेतावनी दी जा रही है कि वो ज्वालामुखी के नजदीक न जाएं।

किसी तरह का एडवेंचर करने का प्रयास न करें। यहां पर सिर्फ गर्म लावा और उड़ते हुए गर्म पत्थर ही खतरा नहीं है। अचानक से खतरनाक गैसों के बुलबुले फूटने का भी डर है।

Image

आप देख सकते हैं कि पर्यटक ज्वालामुखी के सक्रिय स्थल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर बैठे हैं और पिघले हुए लावा को निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइसलैंड में 32 ज्वालामुखीय प्रणालियां हैं जिन्हें सक्रिय माना जाता है। यह आंकड़ा यूरोप में सबसे ज्यादा है और यहां औसतन हर पांच साल में एक ज्वालामुखीय विस्फोट होता है।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में अवैध प्रवासियों को लेकर जा रही नाव डूबी, दो की मौत, पांच लापता