Viral Video: 86 साल की बुजुर्ग महिला ने की स्केटिंग, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Viral Video: 86 साल की बुजुर्ग महिला ने की स्केटिंग, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

वो कहते हैं न उम्र तो महज एक नंबर होती है और अगर आपका दिल जवां है तो किसी भी उम्र में कुछ भी करना नामुमकिन नहीं होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने बुढ़ापे के बावजूद, उत्साह और …

वो कहते हैं न उम्र तो महज एक नंबर होती है और अगर आपका दिल जवां है तो किसी भी उम्र में कुछ भी करना नामुमकिन नहीं होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने बुढ़ापे के बावजूद, उत्साह और खुशी के साथ अपने स्केटिंग का हुनर दिखा रही है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस रोचक वीडियो में आप कई बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ साथ एक बुजुर्ग महिला को भी स्केटिंग करता देख सकेंगे। बता दें वीडियो में तो वैसे कई लोग दिखाई देते हैं स्केटिंग करते हुए, लेकिन इस 86 साल की बुजुर्ग महिला के बात ही कुछ निराली है। उनको वीडियो में उत्साह से भरपूर और ऊर्जावान तरीके से स्केटिंग करते देखा जा सकता है।

वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर्स द ग्रिफिन ब्रदर्स (@the_griffin_brothers_) द्वारा शेयर किया गया है जो एक पेशेवर स्केटर हैं। वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक 86 साल की महिला पूरे ध्यान और उत्साह के साथ स्केटिंग कर रही है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, मैं किसी से और कोई बहाना नहीं सुनना चाहता। यह खूबसूरत महिला 86 साल की है और अभी भी स्केटिंग कर रही है। यह दिखा रही है कि वह कितनी अद्भुत है।

बता दें इस वीडियो को 24 जुलाई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था और अब तक इस वीडियो को 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये गिनती अभी भी जारी है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, “मुझे उसकी ताकत का रहस्य जानना अच्छा लगेगा। अद्भुत.” एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “यह इतनी सुंदर और भयानक पोस्ट है! #Keeponrolling.” एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि, “यह बहुत ही प्रेरणादायक है।”

ये भी पढ़ें- सस्ता होने वाला है आपका फेवरेट बिस्किट Parle-G, अब चुकाने होंगे इतने रुपए

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: गोला डिपो में निगम बसों की कम दूरी पर संचालन, यात्री हो रहे परेशान
Lucknow News : चोरी करने की नीयत से घर में घुस बदमाश, आहत मिलते ही किसान ने मचाया शोर....तब फायरिंग कर भागे, खेत तक मिले खून के छींटे
Bihar Board Result:​ बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां चेक करें नतीजे
आम का स्वाद बढ़ाएगा आपके खाने का जायका, बढ़ा देगा आपकी भूख 
ईरान-तुर्की ने गाजा और लेबनान पर इजरायली हमलों को रोकने के लिए मुस्लिम देशों से किया आह्वान 
मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन...लोगों को सरकार व पुलिस की उपलब्धियों के बारे में बताया