लखीमपुर खीरी में वार्षिक परीक्षा में छात्रों को बैठने के लिए नहीं मिले बेंच, जमीन पर बैठकर दी परीक्षा

लखीमपुर खीरी में वार्षिक परीक्षा में छात्रों को बैठने के लिए नहीं मिले बेंच, जमीन पर बैठकर दी परीक्षा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: बेसिक स्कूलों में सोमवार से अव्यवस्थाओं के बीच सालाना परीक्षा शुरू हो गईं। अधिकारियों ने वार्षिक परीक्षा की तैयारियों के पुख्ता दावे किए थे, जिनकी पहले ही दिन कलई खुल गई। कई स्कूलों में छात्रों की संख्या के मुताबिक प्रश्नपत्र कम पड़ गए।

ऐसे में एक घंटा देरी से पेपर शुरू हो सका। कुछ विद्यालय में बच्चों ने बेंच पर बैठकर पेपर हल किया तो कुछ में बच्चों ने जमीन पर बैठकर परीक्षा दी। जमीन पर बैठकर पेपर देने में बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी।

बेसिक के 3106 स्कूलों में वार्षिक परीक्षा शुरू हुई। कक्षा एक के बच्चों ने जहां मौखिक परीक्षा दी तो वहीं दो एवं तीन के बच्चों ने लिखित और मौखिक दोनों। जबकि सात और आठ के बच्चों ने विज्ञान, संस्कृत एवं उर्दू की लिखित परीक्षा दी।

खीरी टाउन के प्राथमिक विद्यालय जिंसी एवं पट्टी वाले में बच्चों की संख्या के मुताबिक पेपर नहीं पहुंचे। इसमें अधिकारियों की लापरवाही सामने आई। पेपर कम पड़ने पर शिक्षक पेपर लेने दौड़े। बताते हैं कि प्राथमिक विद्यालय बालक फील्ड वाले स्कूल में कक्षा 8 में 150 बच्चों के सापेक्ष मात्र 40 पहुंचे। इसके अलावा उर्दू के पेपर भी नहीं पहुंचे।

सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों की तरह अपडेट करने से लेकर डिजिटलीकरण को लेकर दावे किए जा रहे हैं। मगर, हकीकत में बच्चों को बैठने के लिए बेंच तक नसीब नहीं हो पा रही हैं। इसकी हकीकत सोमवार को सालाना परीक्षा के दौरान देखने का मिली। कुछ विद्यालयों में बच्चे बेंच पर बैठकर पेपर देते मिले तो कुछ में जमीन पर बैठकर।

पसगवां ब्लॉक में 92 फीसदी बच्चों ने दी परीक्षा
चपरतला, अमृत विचार: पसगंवा ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार को दो पालियों में हुईं। पहली पाली में कक्षा दो व तीन की गणित एवं चार, पांच व छह की हिंदी और सात व आठवीं में विज्ञान विषय का पेपर हुआ। जबकि दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा हुई।

बीईओ संजीव भारती ने बताया कि ब्लॉक के स्कूलों में परीक्षा के पहले दिन 92 फीसदी बच्चों की उपस्थिति रही, जो बच्चे छूट गए हैं। उनको बुलाकर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी।

जिन स्कूलों में इस तरह की असुविधा सामने आई है उनके इंचार्ज प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया जाएगा -प्रवीण कुमार तिवारी, बीएसए

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बिजली कटौती का रोस्टर जारी, 31 मार्च तक कई इलाकों में होगी विद्युत आपूर्ति बाधित

ताजा समाचार

रामपुर : गोकशी की योजना बनाने का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, भेजा जेल
गाजियाबाद में बड़ा हादसा: पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों के उड़े चीथड़े
Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश