Video: रायपुर में जेपी नड्डा बोले- एक समय था जब भूपेश बघेल जैसे लोग भाई को भाई से लड़ाते रहे
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने साइंस कॉलेज ग्राउंड, आमनाका में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। जे.पी. नड्डा ने कहा कि एक समय था जब भूपेश बघेल जैसे लोग भाई को भाई से लड़ाते रहे, इलाके को इलाके से लड़ाते रहे, भ्रष्टाचार के सहारे लोगों को गुमराह करते रहे …
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने साइंस कॉलेज ग्राउंड, आमनाका में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। जे.पी. नड्डा ने कहा कि एक समय था जब भूपेश बघेल जैसे लोग भाई को भाई से लड़ाते रहे, इलाके को इलाके से लड़ाते रहे, भ्रष्टाचार के सहारे लोगों को गुमराह करते रहे हैं।
नड्डा ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की संस्कृति है कि अब किसी को भी लोगों के सामने रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना पड़ेगा। कुछ दिन पहले यहां हमारे 71 आदिवासी भाई मारे गए और भूपेश बघेल केरल में राहुल गांधी के साथ ताली बजा रहे थे। ये स्थिति आकर खड़ी हो गई है। छत्तीसगढ़ को छोड़ दिया है, कोई चिंता नहीं है।
Hon. BJP National President Shri @JPNadda addresseing Karyakarta Sammelan in Raipur, Chhattisgarh. https://t.co/2LD5OZodcO
— Office of JP Nadda (@OfficeofJPNadda) September 9, 2022
नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ अगर बना तो वो भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के कारण बना। छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने का एक विचार था और उस विचार को अटल जी ने साकार किया। राजनीति, कुर्सी पर बैठने का विषय नहीं है, राजनीति, गद्दी पर अड्डा जमाने का विषय नहीं है, राजनीति, सेवा के भाव से है और भाजपा के लिए सेवा ही लक्ष्य है।
आज छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुँचने पर माननीय भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री @drramansingh ,प्रदेशाध्यक्ष श्री @ArunSao3, अन्य पदाधिकारियों और प्रदेश कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। pic.twitter.com/M4FVQUsCzs
— Office of JP Nadda (@OfficeofJPNadda) September 9, 2022
नड्डा ने कहा कि भाजपा के लिए सत्ता माध्यम है, सेवा हमारा लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ में एक तरफ कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार है जो सिर्फ और सिर्फ जनता को लूटने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा की सरकार थी जो दिन-रात छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में लगी थी। छत्तीसगढ़ में अभी बड़ी संख्या में आदिवासी भाई मारे गए, मगर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी केरल में राहुल गांधी के साथ ताली बजा रहे थे। छत्तीसगढ़ की जनता को छोड़कर एक परिवार की सेवा में लग गए हैं, आज ये स्थिति आ गई है।
ये भी पढ़ें : अरे… घबरा गए क्या! राहुल गांधी की 41,257 रुपए की T-Shirt पर BJP का तंज, कहा- भारत देखो