VIDEO: बाबर आजम का सबसे यादगार बर्थडे, 16 वर्ल्ड कप टीमों के कप्तानों के बीच में काटा केक
नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आज (15 अक्टूबर) 28 साल के हो गए हैं। बाबर आजम ने अपना जन्मदिन ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जुटी दुनिया के टॉप 16 टीमों के कप्तानों के साथ सेलिब्रेट किया।बाबर आजम का केक काटने वाला यह सीन कैमरे में कैद हो गया और तुरंत ही …
नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आज (15 अक्टूबर) 28 साल के हो गए हैं। बाबर आजम ने अपना जन्मदिन ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जुटी दुनिया के टॉप 16 टीमों के कप्तानों के साथ सेलिब्रेट किया।बाबर आजम का केक काटने वाला यह सीन कैमरे में कैद हो गया और तुरंत ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इस पर कमेंट्स करते हुए फैंस बाबर को बधाइयां भी दे रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी बाबर की कुछ फोटो- वीडियो शेयर की हैं। इसमें बाबर स्टेज से हटकर एक और केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Special guests for the birthday of ?? ©️! ??
We invited all the team captains at the @T20WorldCup to celebrate Babar Azam's birthday ?? pic.twitter.com/WZFzYXywsO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2022
आईसीसी ने बाबर के फोटो शेयर किए
आईसीसी ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बाबर आजम, ये केक अच्छा दिखाई दे रहा है। फोटोज में आप देख सकते हैं कि यह केक डबल स्टोरी है और इसे पाकिस्तान टीम की जर्सी वाले ग्रीन कलर से ही बनाया गया है। केक के ऊपर क्रिकेट पिच बनी दिखाई दे रही है, जिसके दोनों तरफ स्टम्प लगे दिख रहे हैं। फोटो में बाबर के साथ नामिबिया, आयरलैंड, सयुंक्त अरब अमीरात, भारत और नीदरलैंड टीम के कप्तान ही दिख रहे हैं। बर्थडे बॉय बाबर इन तस्वीरों में मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था।
Happy birthday @babarazam258 ?
That cake looks good! ?#T20WorldCup pic.twitter.com/JFNeBLoVg5
— ICC (@ICC) October 15, 2022
16 अक्टूबर से शुरू हो रहा वर्ल्ड कप
16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होना है। सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं। पहले क्वालिफाइंग राउंड खेले जाएंगे। जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी। वहीं पाकिस्तान आठ टीमों के साथ सीधे सुपर-12 में खेलेगी। पाकिस्तान और भारत की टीम एक ही ग्रुप बी में हैं। इन दोंनो के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। भारत-पाक के अलावा ग्रुप बी में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम भी है। वहीं ग्रुप ए में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें शामिल है।
तीनों फॉर्मेट में ICC रैंकिंग के टॉप तीन में शामिल आजम
बाबर आजम का जन्म पाकिस्तान के पंजाब के प्रांत में 15 अक्टूबर 1994 को हुआ था। वह दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ICC रैंकिंग के टॉप तीन में शामिल हैं। वह वनडे में नंबर वन पर काबिज हैं, जबकि टी-20 और टेस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
टेस्ट में 47.3 की औसत से बनाए हैं रन
बाबर आजम के करियर की बात करे तो उनका करियर अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट में अब तक 42 मैचों 47.3 की औसत से 3,122 रन बनाए है। वहीं वनडे करियर की बात करे तो उन्होंने 92 मैचों में 59.79 की औसत से 4,664 रन बनाए हैं, जबकि टी-20 के 92 मैचों में 43.66 की औसत से 3,231 रन बनाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : मैदान पर भारत-पाक खिलाड़ी एक दूसरे से मिलने पर क्या बातें करते हैं?, रोहित-बाबर ने दिए दिलचस्प जवाब