ट्रेडिशनल के बाद विक्की और कटरीना की होगी व्हाइट वेडिंग

ट्रेडिशनल के बाद विक्की और कटरीना की होगी व्हाइट वेडिंग

मुंबई। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी आज-कल बॉलीवुड की गलियों का सबसे गर्म टॉपिक बना हुआ है। सभी की जुबान पर इस कपल की शादी की ही बाते हैं। रिपोर्टस की मानें तो विक्की और कटरीना इसी महिने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। कटरीना अपनी …

मुंबई। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी आज-कल बॉलीवुड की गलियों का सबसे गर्म टॉपिक बना हुआ है। सभी की जुबान पर इस कपल की शादी की ही बाते हैं। रिपोर्टस की मानें तो विक्की और कटरीना इसी महिने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। कटरीना अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना भी प्रियंका चोपड़ा को फॉलो करते हुए इंडियन ट्रेडिशनल और क्रिश्चियन रिती-रिवाजों से शादी करेंगी।

खबरों की मानें तो कटरीना और विक्की कौशल का मेन वेडिंग फंक्शन 2 दिनों में होने जा रहा है। कटरीना और विक्की पहले हिंदू रिती-रिवाजों के साथ शादी करेंगे और फिर व्हाइट वेडिंग करेंगे।  दोनों एक्टर्स ने इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल वेडिंग के लिए थीम भी फाइनल कर लिया है। थीम के हिसाब से ही अलग-अलग डेकोरेशन की जा रही है।

पढ़ें- अरशद वारसी ने बॉलीवुड में पूरी किए 25 साल

कटरीना और विक्की की शादी में दोनों के परिवार और फैमिली फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शिरकत करेंगे। इंड्स्ट्री के बाकी लोग जो शादी अटेंड नहीं करेंगे, उनके लिए कपल बाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा। रिपोर्ट्स है कि ये स्टार कपल 7-9 दिसंबर के बीच राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में पूरी रीति-रिवाज के साथ शादी करने वाला है।

बता दें, विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के लिए राजस्थान और रणथंभौर के आसपास के 40-45 होटलों में शादी के मेहमानों के लिए बुक किए गए हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में आए किसी भी गेस्ट को दिक्कत न हो इके लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस रिज़ॉर्ट, बरवाड़ा के पास 40 होटल बुक किए गए हैं। यह भी बताया गया है कि राजस्थान में एक चर्चा है कि कई स्टार्स के जयपुर से 7 दिसंबर को सवाई माधोपुर जाने की उम्मीद है।