उपराष्ट्रपति चुनाव: झारखंड मुक्ति मोर्चा का विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन

उपराष्ट्रपति चुनाव: झारखंड मुक्ति मोर्चा का विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को अपना समर्थन दिया। झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन द्वारा जारी एक पत्र में सांसदों को निर्देश दिया गया है कि वो मार्गरेट अल्वा को वोट करें। झामुमो की चिट्ठी में कहा गया है- आप अवगत है कि आगामी उप-राष्ट्रपति चुनाव …

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को अपना समर्थन दिया। झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन द्वारा जारी एक पत्र में सांसदों को निर्देश दिया गया है कि वो मार्गरेट अल्वा को वोट करें। झामुमो की चिट्ठी में कहा गया है- आप अवगत है कि आगामी उप-राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिपक्ष की और से मार्गरेट अल्वा उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. सम्यक विचारोपरान्त पार्टी उप-राष्ट्रपति के चुनाव में मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लेती है।

शिबू सोरेन द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है- आप सभी सांसदों को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 06.08.2022 को होने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव में उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान करेंगे। गौरतलब है कि झामुमो ने राष्ट्रपति के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में मतदान किया था।

Image

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने राष्‍ट्रपति चुनाव के बाद उपराष्‍ट्रपति चुनाव में भी विपक्ष के खिलाफ अलग स्‍टैंड लेते हुए एनडीए उम्‍मीदवार के समर्थन का ऐलान किया। उन्‍होंने साफ कर दिया है कि बसपा, एनडीए के उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़ को वोट देगी।

उप राष्‍ट्रपति पद के लिए 6 अगस्‍त को मतदान होना है। ऐन चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो ने एनडीए उम्‍मीदवार को समर्थन का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। उन्‍होंने एक ट्वीट कर बताया कि उपराष्‍ट्रपति चुनाव में उनकी पार्टी ने एनडीए उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का फैसला किया है।

10 अगस्‍त को खत्‍म हो रहा वेंकैया नायडू का कार्यकाल
मौजूदा राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्‍त को खत्‍म हो रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्‍त को वोट पड़ेंगे। उसी दिन मतों की गणना भी होगी।

जगदीप धनखड़ के खिलाफ मार्गरेट अल्‍वा हैं विपक्ष की उम्‍मीदवार
उपराष्‍ट्रपति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्‍मीदवार बनाया है तो उनके खिलाफ विपक्षी दलों ने मार्गरेट अल्वा को प्रत्याशी चुना है। मार्गरेट अल्वा भी राज्यपाल रह चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : Vice-President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले मायावती ने किया बड़ा फैसला, बसपा पार्टी इन्हें देगी वोट