लखनऊ: कार सवार बदमाशों ने डेयरी संचालक को पीटा, लूटे 56 हजार, एफआईआर दर्ज

मलिहाबाद कोतवाली में 10 दिन बाद दर्ज की गई एफआईआर

लखनऊ: कार सवार बदमाशों ने डेयरी संचालक को पीटा, लूटे 56 हजार, एफआईआर दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। मलिहाबाद के मिर्जागंज चौराहे के पास कार सवार बदमाशों ने डेयरी संचालक को ओवरटेक कर रोक लिया। उसे पकड़ कर पीटा और उसकी कार में रखे करीब 56 हजार रुपये लूट लिए। डेयरी संचालक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। भीड़ को आते देख बदमाश भाग निकले। पीड़ित ने मलिहाबाद कोतवाली में तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

नजर नगर निवासी उत्कर्ष यादव के मुताबिक 20 अप्रैल की रात वह डेयरी बंद कर कार से घर लौट रहे थे। मिर्जागंज चौराहा स्थित एसबीआई के पास पहुंचने पर पीछे से आ रही काले रंग की स्कार्पियों ने उन्हें ओवरटेक किया। दूसरी गाड़ी सामने आने पर उत्कर्ष ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। इसी बीच स्कार्पियो से उतरे छह बदमाशों ने डेयरी संचालक को सरेराह जमकर पीटा। इस बीच कार में रखे 56 हजार रुपये भी लूट लिए।

हमलावरों को धक्का देकर उत्कर्ष किसी तरह भाग निकला। शोर मचा कर राहगीरों से मदद मांगी। भीड़ को आते देख बदमाश कार में बैठ कर भाग गए। उत्कर्ष के मुताबिक उन्होंने मलिहाबाद कोतवाली में तहरीर दी थी। एक मई को पुलिस ने उत्कर्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रोड शो से पहले रामलला का दर्शन करेंगे पीएम मोदी, VIP गेट पर हुई सजावट, देखें Video

ताजा समाचार