लखनऊ: समीक्षा अधिकारी की पत्नी और बहन से 16 लाख की ठगी

फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर फंसाया      

लखनऊ: समीक्षा अधिकारी की पत्नी और बहन से 16 लाख की ठगी

लखनऊ, अमृत विचार। सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी की पत्नी और बहन से करीब 16 लाख रुपये की धोखाड़ी की गई। आरोपियों ने फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग टिप्स देने के बहाने से सम्पर्क किया था। जिसके बाद महिलाओं को व्हाटसएप के माध्यम से एक चैनल से जोड़ कर रुपये जमा कराए गए थे।  

समीक्षा अधिकारी रवींद्र दुबे की पत्नी रीतू तिवारी और बहन नुपुर तिवारी ने शेयर ट्रेडिंग सीखने के लिए फेसबुक सर्च किया था। इस दौरान अपोलो बिजनेस स्कूल का पता चला। फेसबुक पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद रीतू और नुपुर को एक व्हाटसएप चैनल से जोड़ा गया।

रवींद्र ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर साइबर ठगों ने टुकड़ों में करीब 16 लाख रुपए जमा करा लिए। जिसके बाद रवींद्र को पूरी घटना का पता चला। शनिवार को समीक्षा अधिकारी ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि संदिग्ध मोबाइल नम्बर मिले हैं। जिन्हें सर्विलांस पर लेकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रोड शो से पहले रामलला का दर्शन करेंगे पीएम मोदी, VIP गेट पर हुई सजावट, देखें Video