नैनीताल: देशभर में 12 नई शाखा खोलेगा नैनीताल बैंक

नैनीताल: देशभर में 12 नई शाखा खोलेगा नैनीताल बैंक

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल बैंक को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 107.82 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक का एनपीए 4 प्रतिशत से घटकर 1 प्रतिशत से कम रह गया है। नैनीताल बैंक इस वर्ष उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में 12 नई शाखाएं खोलने जा रहा है। जिसमें चार बैंक हल्द्वानी और तीन बैंक जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में खोले जाएंगे। ये बात शनिवार को नैनीताल बैंक प्रधान कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने कही।

उन्होंने बताया कि बैंक मोबाइल बैंकिंग वैन से अपनी सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचा रहा है। बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन नैनी डीजी भी जल्द जारी करने जा रहा है। जिससे बैंक के ग्राहकों को घर बैठे बैंकिंग की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि होम लोन लेने वाले ग्राहकों को नैनीताल बैंक 15 मिनट के भीतर लोन देने की सुविधा देने जा रहा है।

बैंक जल्द डिजिटल बैंक यूनिट भी अपनी शाखाओं मे स्थापित करेगा। ग्रामीण क्षेत्रों की उन्नति एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए स्वयं सहायता समूह को वित्तपोषित करने के लिए नयी योजना लाई गई है जो ग्रामीण क्षेत्रों में सुनिश्चित रोजगार के अवसर पैदा करेगी। इस दौरान बैंक के चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी डॉ. दीपक पंत, उपाध्यक्ष राहुल, संजय गुप्ता, प्रधान एवं बैंक के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।