UP Weather Report: मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert, कुछ इलाकों में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना

UP Weather Report: मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert, कुछ इलाकों में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गर्मी को लेकर अगले 3 दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना तो हुआ है लेकिन उमस बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा गर्म शहर एक बार फिर 41.6 डिग्री …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गर्मी को लेकर अगले 3 दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना तो हुआ है लेकिन उमस बढ़ गई है।

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा गर्म शहर एक बार फिर 41.6 डिग्री के साथ झांसी रिकॉर्ड किया गया है। फिलहाल प्रदेश के आधा दर्जन शहरों में 40 डिग्री के पार रहने वाला पारा नीचे पहुंच चुका है।

आगरा, मथुरा बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में हल्की बारिश होगी। इस दौरान 41 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार है। यूपी में मेरठ 20.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान वाला शहर रिकॉर्ड किया गया है।

गर्मी में येलो अलर्ट दर्शाता है कि मौसम अभी और गर्म हो सकता है, इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए। ऐसे में लोगों को बताया जाता है कि सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि कोई भी दिक्कत आ सकती है। येलो अलर्ट की वजह से पारा 40-45 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है।

पढ़ें- बस्ती मंडल में बूंदाबांदी के बाद हुआ खुशनुमा मौसम, लोगों को मिली राहत

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर