यूपी चुनाव 2022: चाचा शिवपाल से मिले अखिलेश, गठबंधन पर ट्वीट कर कही ये बात

लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को शिवपाल यादव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पार्टियों के बीच यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर सहमति बन गई है। दरअसल, अखिलेश लगातार छोटी पार्टियों को उनके साथ आने की अपील कर रहे थे। प्रसपा …
लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को शिवपाल यादव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पार्टियों के बीच यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर सहमति बन गई है। दरअसल, अखिलेश लगातार छोटी पार्टियों को उनके साथ आने की अपील कर रहे थे।
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई।
क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है। #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/x3k5wWX09A
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 16, 2021
शिवपाल यादव ने 2018 में बनाई थी नई पार्टी…
बता दें कि, 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में खटास बढ़ गई थी। इसके बाद शिवपाल ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था। 2018 में शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी मोर्चा बनाने का ऐलान किया।
पढ़ें: वायु प्रदूषण पर अहम सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट का आयोग को आदेश, कहा- जनता और विशेषज्ञों से मांगें सुझाव
शिवपाल ने 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी से प्रत्याशी भी उतारे थे। इसके चलते सपा को कई सीटों पर नुकसान भी उठाना पड़ा था।
10 दिन में 4 बार यूपी जाएंगे पीएम मोदी, मिलेगी एक्सप्रेसवे और मेट्रो की सौगात
यूपी में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय होती नजर आ रही हैं। बीते कुछ समय से यूपी की सियासी जमीन पर पीएम मोदी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। फिलहाल आने वाले 10 दिनों में पीएम 4 बार और यूपी का दौरा करेंगे। बता दें कि, 18 दिसंबर को पीएम शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। वहीं, योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा। और अधिक जानकारी के लिएयहां क्लिक करें…