यूपी बेसिक शिक्षा: बीटेक सिविल की योग्यता वाले बन सकेंगे जिला समन्वयक

यूपी बेसिक शिक्षा: बीटेक सिविल की योग्यता वाले बन सकेंगे जिला समन्वयक

अमृत विचार लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक स्कूलों का कार्य देखने वाले जिला समन्वयकों की नियुक्ति के लिए बीटेक सिविल की योग्यता भी तय कर दी है। इसे साथ ही जिन जनपदों में पद खाली हैं वहां भर्ती की जायेगी। सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि अब जो भी …

अमृत विचार लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक स्कूलों का कार्य देखने वाले जिला समन्वयकों की नियुक्ति के लिए बीटेक सिविल की योग्यता भी तय कर दी है। इसे साथ ही जिन जनपदों में पद खाली हैं वहां भर्ती की जायेगी। सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि अब जो भी नियुक्ति होगी उको मानदेय के रूप में प्रत्येक माह 35 हजार रुपए दिया जायेगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक दीपक कुमार ने आदेश भी जारी दिया है।

आटसेर्सिंग से होगी भर्ती
सभी पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जायेगा। इसके लिए बीटेक सिविल के साथ-साथ दो वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। नई नियमावली के मुताबिक ये दो वर्ष के अनुभव वालों को वरीयता दी जायेगी। अब जिला समन्यवयक निर्माण के लिए बीटेक-सिविल की योग्यता तय की गई है। इसके साथ ही दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए या फिर डिप्लोमा के साथ पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। एमआईएस और ईएमआईएस के लिए न्युनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीटेक कम्प्यूटर साइंस के साथ दो वर्ष के अनुभव को वरीयता दी जाएगी। ये पद आउटसोर्सिंग के आधार पर संविदा से भरे जाएंगे।

लेकिन अब शैक्षिक योग्यताओं में बढ़ोत्तरी करने के साथ ही मानदेय बढ़ाकर 35 हजार रुपये कर दिया गया है। हालांकि पुरानी तैनाती पर मानदेय भी वही रहेगा। जब नए सिरे से चयन होगा तब ही मानदेय बढ़ेगा। हर जिले में आठ जिला समन्वयक तैनात किए गए हैं।

नीचे देखें आदेश: