प्रयागराज: बाथरूम के अंदर जली मिली विवाहिता की लाश, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप 

प्रयागराज: बाथरूम के अंदर जली मिली विवाहिता की लाश, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप 

प्रयागराज, अमृत विचार। मुट्ठीगंज थाने के अंतर्गत 24 साल की विवाहिता उर्मिला केसरवानी ने आग लगाकर जान दे दी। बुधवार को उर्मिला का शव बाथरूम में जली हालत में मिला। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि पति रुपये की मांग कर रहा था। परिवार वालों ने पति के खिलाफ प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि उसे मारकर जला दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के मालवीय नगर के रहने वाले मथुरा केसरवानी की बेटी उर्मिला की शादी 2019 में जागृति चौराहा थाना धूमनगंज के रहने वाले अनुज केसरवानी उर्फ मोनू के साथ हुई थी। उर्मिला के पांच साल की एक बेटी तांजी है। मायके वालों ने पुलिस को बताया कि उन्हें सुबह ससुराल वालों ने सूचना दी कि उर्मिला की मौत हो गई है। जब घरवाले पहुंचे तो शव बाथरूम में जला हुआ था। उर्मिला की मां का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति अनुज रुपये की डिमांड कर रहा था। रुपये न देने की वजह से उर्मिला की हत्या कर जला दिया गया। उर्मिला का पति अनुज किराना स्टोर चलाता है। धूमनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Prayagraj : दुष्कर्म को लेकर हाईकोर्ट ने की महत्वपूर्ण टिप्पणी