GATE 2025 Result: गेट का रिजल्ट जारी, इस Link पर करें चेक
On

लखनऊ, अमृत विचार। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने गेट 2025 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग एग्जाम का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया है। फरवरी माह में आयोजित इस एग्जाम में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in और goaps.iitr.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि गेट का स्कोरकार्ड 28 मार्च को जारी किया जा सकता है।
दरअसल, गेट 2025 की यह परीक्षा दो पालियों में 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक हुई थी, वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन हुआ था।
ये भी पढ़ें- UPI से पेमेंट लेने पर अब होगी कमाई! सरकार ने 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को दी मंजूरी : ऐसे मिलेगा फायदा