बांदा में शराब की दुकान के सेल्समैन से दो लाख की हुई लूट

बांदा में शराब की दुकान के सेल्समैन से दो लाख की हुई लूट

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में पैलानी थाना के निकट बाइक सवार दो युवक एक शराब की दुकान के सेल्समैन को घायल करते हुए 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंगलवार को बताया कि पैलानी थाना के निकट स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास सोमवार देरा रात यह …

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में पैलानी थाना के निकट बाइक सवार दो युवक एक शराब की दुकान के सेल्समैन को घायल करते हुए 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंगलवार को बताया कि पैलानी थाना के निकट स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास सोमवार देरा रात यह घटना उस समय हुई जब पैलानी गांव डेरा की शराब दुकान का सेल्समैन राम कृपाल सिंह भदोरिया शराब बिक्री का रुपया लेकर बाइक से अपने घर पैलानी आ रहा था।

इसी बीच बाइक सवार दो युवकों ने उसपर तमंचे से फायर कर दिया। फायर से बचने के बाद बाइक पर बैठे युवक ने उसको धक्का देकर बाइक से गिरा दिया व तमंचे की बट से मारकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद लगभग 2 रुपए से अधिक का कैश लेकर फरार हो गए।

पढ़ें: ‘महिला सशक्तिकरण सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिये पीएम मोदी पहुंचे संगम नगरी

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिस अधिकारी व सशस्त्र पुलिस फोर्स घटनास्थल पर तत्काल पहुंचा। वहीं, रातभर निकटवर्ती क्षेत्र की कांबिंग कर लुटेरों की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का पर्दाफाश करने के लिए सभी थानों को सचेत कर पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं, और सर्विलांस के जरिए घटना का पता लगाना शुरू कर दिया गया। घटना का पर्दाफाश शीघ्र होने के आसार है।

‘महिला सशक्तिकरण सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिये पीएम मोदी पहुंचे संगम नगरी

पीएम मोदी मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित होने वाले ‘महिला सशक्तिकरण सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिये पहुंचे हैं। पीएम पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर पौने एक बजे बमरौली हवाईअड्डे पर पहुंचे। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…