लखीमपुर खीरी: लूट और फायरिंग करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान पुलिस ने आटो चालक के साथ मिलकर यात्री से लूटपाट व फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों का थाना फरधान पुलिस ने सोमवार को चालान भेजा है।
कोतवाली गोला के गांव जलालपुर निवासी अफजल अहमद के साठू का बेटा साहिल (15) सोनवार को अपने भाई नूर मोहम्मद को छोड़ने लखीमपुर गया था। वह लखीमपुर से ऑटो पर सवार होकर जलालपुर वापस आ रहा था। शाम करीब चार बजे थाना फरधान क्षेत्र में थाना नीमगांव के गांव चंदापुर निवासी आटो चालक उत्तम कुमार सिंह ने अपने साथी थाना फरधान के गांव लखनापुर निवासी साकेत मिश्रा के साथ साहिल से 100 रुपये किराया मांगने लगे। साहिल उन्हें 50 रुपये दे रहा था। इस पर साहिल की पिटाई करते चालक ऑटो परसेहरा बुजुर्ग की तरफ लेकर चल दिया।
आरोप है कि साकेत मिश्रा ने तमंचा निकालकर साहिल पर गोली चला दी, गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी और वह बच गया। उसके शोर मचाने और फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए और दोनों आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर दोनों आरोपियों का चालान भेजा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: जिओ के 4जी टॉवर पर चोरों ने बोला धावा...चुरा ले गए केबिल