यूपी सरकार के इस मंत्री ने सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर का बदल दिया नाम, बताई ये वजह

कुशीनगर। यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में नेता जुट गये हैं। इसी क्रम में अपने-अपने समाज से जुड़े लोगों को जागरुक करने का भी दावा किया जा रहा है। एक तरफ़ सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का नाम यूपी के श्रम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने बदलकर असलम राजभर कर दिया है। इस संबंध में …
कुशीनगर। यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में नेता जुट गये हैं। इसी क्रम में अपने-अपने समाज से जुड़े लोगों को जागरुक करने का भी दावा किया जा रहा है। एक तरफ़ सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का नाम यूपी के श्रम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने बदलकर असलम राजभर कर दिया है। इस संबंध में जब अनिल राजभर से सवाल किया गया तो उसकी वजह भी उन्होंने बता दी है। दरअसल कुशीनगर के कप्तानगंज कस्बे में आयोजित सुहेलदेव सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार के श्रम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोल रहे थे.अनिल राजभर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ओम प्रकाश राजभर जब तक प्रदेश की राजनीति में जिंदा हैं तब तक राजभर समाज का हिस्सा मारकर खाता रहेगा. ओमप्रकाश राजभर ने इस समाज का कभी भला नहीं होने दिया. यह केवल अपनी राजनीति चमकाता रहा है. कभी समाज के हित में कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मैंने ओमप्रकाश राजभर का नाम बदलकर ‘असलम राजभर’ रख दिया है। अनिल राजभर ने कहा कि ‘जिस दिन ओम प्रकाश राजभर महाराज सुहेलदेव से लड़ाई लड़ने वाले गाजी के मजार पर चले गए उसी दिन ओपी राजभर की जगह मैंने असलम राजभर नाम रख दिया है। मुझे उनका नाम लेने में भी पाप नजर आता है। अपने संबोधन में अनिल राजभर ने कहा कि असलम राजभर, राजभर समाज की किस्मत कभी नहीं बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में असलम राजभर जिंदा रहेगा तो राजभर समाज का हिस्सा मार खाता रहेगा. राजभर समाज का तभी भला होगा जब असलम राजभर की राजनीति बंद हो जाएगी।