शादी में आए मेहमानों ने नशे की हालत में पुलिसकर्मियों पर किया पथराव

शादी में आए मेहमानों ने नशे की हालत में पुलिसकर्मियों पर किया पथराव

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में एक शादी समारोह में पहुंचे शराब के नशे में धुत कुछ मेहमानों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। पथराव में एक पुलिस उप-निरीक्षक और दो कांस्टेबल घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में दो महिलाओं समेत आठ लोगों को हिरासत …

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में एक शादी समारोह में पहुंचे शराब के नशे में धुत कुछ मेहमानों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। पथराव में एक पुलिस उप-निरीक्षक और दो कांस्टेबल घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में दो महिलाओं समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कोटा के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कवेंद्र सिंह सागर ने बताया कि शादी में हाथापाई की सूचना मिलने पर पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा, जहां शराब के नशे में धुत कुछ मेहमानों ने कथित तौर पर पुलिस दल पर पथराव किया। सागर के मुताबिक, पथराव में एक उप-निरीक्षक और दो कांस्टेबल घायल हो गए।

वहीं, रामगंजमंडी थाने के थाना प्रभारी मनोज बेरवाल ने बताया कि करीब 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से आठ को दंगे और लोकसेवकों पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। बेरवाल के अनुसार, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इसे भी पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर मामला: SC के जांच आयोग ने चारों आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर को बताया फर्जी

ताजा समाचार

मुरादाबाद : हादसे का शिकार होने से बची नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रैक पर रख दिया था एक क्विंटल का पत्थर...बड़ी साजिश का होगा खुलासा?
लखीमपुर खीरी: 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
अयोध्या में स्थापित भगवान श्रीराम की हूबहू प्रतिमा बांदा में की गई स्थापित; मूर्तिकार को मिला इतने रुपये का नगद इनाम
हरदोई: तेज़ रफ्तार की चपेट में आने से शराब ठेके के सेल्समैन की हुई मौत, जगदीशपुर-साण्डी रोड पर हुआ हादसा
अमरोहा : महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति ने भी किया जान देने का प्रयास
Health Tips: क्या आप को पता है रोने से सेहत को कितना होता फायदा?, जाने कई राज