सहकारिता की दशा और दिशा बदलने का कार्य करेगा अधिवेशन : डॉ. उदय जोशी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 17 दिसंबर से होने वाले तीन दिवसीय सहकार भारती के सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए रविवार को भूमि पूजन किया गया। अयोध्या राजमार्ग के पॉलिटेक्निक चौराहे स्थित राजकीय पालीटेक्निक में निर्धारित अधिवेशन स्थल पर सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पचपोर एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदय जोशी ने आयोजन से …
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 17 दिसंबर से होने वाले तीन दिवसीय सहकार भारती के सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए रविवार को भूमि पूजन किया गया। अयोध्या राजमार्ग के पॉलिटेक्निक चौराहे स्थित राजकीय पालीटेक्निक में निर्धारित अधिवेशन स्थल पर सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पचपोर एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदय जोशी ने आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-पूजन के साथ भूमि पूजन कराया।
भूमिपूजन के बाद केंद्रीय अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया। राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदय जोशी ने कहा कि यह अधिवेशन केवल प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में सहकारिता की दशा और दिशा बदलने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रत्येक तीन वर्ष में आयोजित होता है।
राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ सहकार मेला भी लगाया जाएगा। सहकार मेले का उद्घाटन 16 दिसंबर को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के निदेशक संदीप कुमार नायक करेंगे। अधिवेशन के मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव डॉ. नवतीत सहगल होंगे। मेले में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी।
भूमि पूजन के अवसर पर स्वागत समिति के उपाध्यक्ष पवन सिंह चौहान, क्षेत्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण पात्रा, प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर जयसवाल, प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन, प्रदेश संगठन प्रमुख राजदत्त पांडेय, राष्ट्रीय उपभोक्ता प्रकोष्ठ प्रमुख नरेंद्र उपाध्याय, सह व्यवस्था प्रमुख डॉ. अरुण सिंह, हीरेन्द्र मिश्रा, सह संगठन प्रमुख शिवेंद्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार ओझा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर युवक से की मारपीट, छत से फेंका