यादों के झरोखे से…आज ही के दिन टीम इंडिया ने चौथी बार जीता था अंडर-19 विश्व कप का खिताब
तीन फरवरी का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए एक यादगार दिन है। चार साल पहले यानी तीन फरवरी 2018 में भारत ने चौथी बार आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को …
तीन फरवरी का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए एक यादगार दिन है। चार साल पहले यानी तीन फरवरी 2018 में भारत ने चौथी बार आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 216 रन पर समेटकर बल्लेबाजों के काम को आसान कर दिया और उसके बाद मनजोत कालरा ने 102 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को रिकॉर्ड चौथी बार विश्व कप की बादशाहत दिला दी।
- पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने चौथी बार आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता था
- तीन फरवरी 2018 को भारतीय टीम का अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ सामना हुआ था
- भारत ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब पर अपना कब्जा किया था
ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर 216 रन पर आउट हो गई थी। जोनाथन मेरलो ने 76 रन बनाए। भारत के बाएं हाथ के शिव सिंह और अनुकुल राय की स्पिन जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी की। एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम चार विकेट पर 183 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। ऐसा लग रहा था कि टीम 250 के पार पहुंच जाएगी। लेकिन 33 रन पर अंतिम छह विकेट खो दिए। कालरा को मैन आफ द मैच चुना गया, जबकि शुभमन गिल प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे।
भारतीय टीम चार बार बनी चैंपियन
तीन फरवरी को माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में खेले गए फाइनल में चौथी बार भारतीय टीम ने यह विश्व कप अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने इसके पहले मोहम्मद कैफ की कप्तानी में 2000 में, विराट कोहली की कप्तानी में 2008 में, उन्मुक्त चंद की कप्तानी में 2012 में और फिर 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में विश्व कप हासिल किया था। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा बार (4 बार) अंडर-19 विश्व कप विजेता का तमगा हासिल किया है और टीम इंडिया ने ही इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार फाइनल भी खेला है।
आपको बता दें कि बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर भारतीय टीम 8वीं बार अंडर 19 का क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंची गई है। टीम इंडिया को अब 5 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना है, सभी को उम्मीद होगी कि वह इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से अपनी बादशाहत कायम करें। साल 2020 में खेले गए अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम को फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें : कप्तान धुल के शतक से भारत लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचा